लखनऊ: राजधानी स्थित कलेक्ट्रेट के डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जनपद में बर्ड फ्लू रोग के बारे में जन सामान्य को पूरी जानकारी दी जाए. साथ ही बताया जाए कि यह रोग सामान्यता पक्षियों को ही संक्रमित करता है। इसके अतिरिक्त विपरीत परिस्थितियों में स्पीसीज बैरियर को क्रास कर यह मनुष्य को भी संक्रमित कर सकता है.
इस दौरान पक्षियों में रोक के प्रसार के बारे में बताया गया कि संक्रमित पक्षियों की आंख, श्वास नलिका और बीट के संपर्क में आने से पक्षियों और मनुष्य में फैलता है. पक्षियों में मुख्य लक्षण के बारे में बताया गया कि पक्षी को ज्वर आना, फैटल कलगी और पैरों का बैगनी हो जाना, पक्षियों के गर्दन आंखों के नीचे हिस्से में सूजन, हरे और लाल रंग की बीट का होना.
बर्ड फ्लू से बचाव के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम, टोल फ्री नंबर जारी
लखनऊ में शुक्रवार बैठक के दौरान डीएम ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जिले में बर्ड फ्लू के बारे में जन सामान्य को पूरी जानकारी दी जाए. साथ ही बताया जाए कि यह रोग सामान्यता पक्षियों को ही संक्रमित करता है.
टोल फ्री नंबर जारी
जिलाधिकारी ने बताया कि बर्ड फ्लू बीमारी से बचाव के लिए पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. जनपद और तहसील स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम, टास्क फोर्स गठित की गई है. पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट और एंडीवायरल दवाओं का इस्तेमाल कर पक्षियों को कलिंग, टीकाकरण, पर्यवेक्षण, विश्व संक्रमण का कार्य संपादित करने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 18001805141 है. उन्होंने मुर्गी पालकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए. जनपद में कहीं भी पक्षियों और मुर्गियों की अधिक संख्या में अचानक मौत होती है तो टोल फ्री पर जानकारी जरूर दें.