उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड मरीजों की मदद के लिए कांग्रेस बांटेगी कोरोना उपचार किट

उत्तर प्रदेश में होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज कराने वाले कोरोना मरीजों को कांग्रेस पार्टी दवा की किट बांटेगी. इसके लिए दिल्ली से कांग्रेस पार्टी की ओर से एक ट्रक दवा भेजी गई है.

etv bharat
कांग्रेस की कोरोना किट

By

Published : May 23, 2021, 1:14 PM IST

लखनऊ: घर में रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे कोविड मरीजों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस की कोरोना किट काफी राहत देगी. कांग्रेस की कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट जल्द ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के बीच पहुंचाई जाएगी. इसके लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. दिल्ली से दवाओं से भरा एक ट्रक लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंच चुका है. इसमें काफी संख्या में दवाएं और उपचार किट मौजूद है.

कांग्रेस की कोरोना किट
दवाओं की पहली खेप पहुंची लखनऊउत्तर प्रदेश सरकार कोरोना से जंग लड़ रहे रोगियों को राहत देने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. चाहे उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराना हो या फिर उपचार किट. अब कांग्रेस पार्टी भी घरों में रहकर कोरोना को हराने में जुटे लोगों को राहत उपचार किट उपलब्ध कराएगी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि दवाओं की बड़ी खेप लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर पहुंच चुकी है. इसका वितरण जल्द शुरू कर दिया जाएगा, जिससे रोगियों को बेहतर उपचार मिल सके और वे जल्द स्वस्थ हो जाएं. पार्टी के नेता बताते हैं कि इस दवा के वितरण के बाद अगर और दवाओं की भी जरूरत होगी तो दिल्ली से पार्टी लखनऊ के लिए भेजेगी. इसे भी पढ़ें :यूपी में अगस्त से अक्टूबर तक कोरोना की तीसरी लहर की आशंका

दिल्ली से कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रहने वाले लोगों के लिए कोरोना उपचार किट भेजी है. इससे पहले जब कोरोना की पहली लहर आई थी तब दिल्ली से पार्टी ने लाखों मास्क लखनऊ भेजे थे. अभी पिछले महीने ही प्रियंका गांधी के कहने पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लखनऊ के मेदांता अस्पताल को एक ऑक्सीजन टैंकर भी भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details