उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विपक्षी दलों पर प्रहार करने के लिए हर विधानसभा में वॉररूम बनाएगी कांग्रेस

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी जमीन पर उतरकर तो सक्रियता दिखा ही रही है. 2022 की चुनावी जंग फतह करने के लिए कांग्रेस अब हर विधानसभा पर एक वॉररूम बनाकर विपक्षी दलों पर प्रहार करने की भी तैयारी कर रही है.

हर विधानसभा में वॉररूम बनाएगी कांग्रेस
हर विधानसभा में वॉररूम बनाएगी कांग्रेस

By

Published : Sep 14, 2021, 2:28 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी जमीन पर उतरकर तो सक्रियता दिखा ही रही है. अब हर विधानसभा पर एक वॉररूम बनाकर विपक्षी दलों पर प्रहार करने की भी तैयारी कर रही है. इस वॉररूम से कांग्रेस पार्टी विरोधी दलों के जनप्रतिनिधियों के कामकाज को उजागर करेगी. हर छोटे से छोटे मुद्दे को इस वॉररूम के माध्यम से उठाया जाएगा. कांग्रेस की तरफ से टेक्नोक्रेट्स को इस बार उनकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और पूरी टीम विपक्षी दलों के नेताओं की पोल खोलकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों से जनता को अवगत कराएगी जिससे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का वर्चस्व कायम हो सके.


सफलता में मददगार साबित होगा वॉररूम

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सभी पार्टियों के नेता जनता को अपने पाले में करने के लिए जमीन पर उतरकर पसीना बहाने लगे हैं. कांग्रेस पार्टी थी इस बार उत्तर प्रदेश में 32 साल का अपना सियासी वनवास खत्म करने के मूड में है, इसलिए पार्टी के नेता अभियान, सम्मेलन और यात्रा तो कर ही रहे हैं, सोशल मीडिया का भी भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर सोशल मीडिया विभाग लगातार विपक्षी दलों पर हमलावर है तो अब हर विधानसभा पर एक-एक वॉररूम खोलने के लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी नेताओं का मानना है कि वॉररूम कांग्रेस पार्टी के सफलता में मददगार साबित होगा.

हर विधानसभा में वॉररूम बनाएगी कांग्रेस
इस तरह तैयार होगा वॉररूम का सेटअपहर विधानसभा पर पार्टी का जो वॉररूम बनेगा उसमें कॉल सेंटर के लिए एक हाल बनाया जाएगा और एक रूम मीटिंग और डिस्कशन के लिए होगा. वाई-फाई की सुविधा होगी. छह डेस्कटॉप या लैपटॉप लगाए जाएंगे जिसमें पांच कॉलिंग टीम इस्तेमाल करेगी तो एक सोशल मीडिया के हवाले होगा. पांच बेसिक फोन संपर्क साधने के लिए लगेंगे. एक प्रिंटर लगाया जाएगा. ए-फोर साइज पेपर रिम, दो व्हाइटबोर्ड, चार मार्कर, दो डस्टर, एक वाटर डिस्पेंसर एक प्रोजेक्टर, छह टेबल, 12 चेयर, एक विधान सभा मैप और पांच पैकेट स्टिकी नोट्स की मांग कांग्रेस पार्टी से की गई है. क्या कहते हैं कांग्रेस नेताउत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ रही है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की जो समस्याएं हैं, उन समस्याओं के निदान के लिए जनप्रतिनिधियों ने क्या किया? आखिर वहां की शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, वहां से जुड़े रोजगार के मुद्दे पीछे क्यों चले गए. भारतीय जनता पार्टी या अन्य पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने उन पर ध्यान क्यों नहीं दिया, इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी सूक्ष्म सर्वे कर क्षेत्र की छोटी से छोटी समस्या निकलकर सामने रखेगी. उसी पर हमारा मेनिफेस्टो भी होगा. उन्हीं मुद्दों पर हम वहां के जनप्रतिनिधि को घेरने का काम करेंगे. पूछा जाएगा कि जनता ने इन मुद्दों के लिए उन्हें चुना था लेकिन आपने क्यों समस्याओं का समाधान नहीं किया. उनसे पूछा जाएगा कि आपने सदन में कितने सवाल क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उठाए. हमारा वॉररूम का सेटअप बन रहा है. आगे की रणनीति बनाकर कांग्रेस पार्टी यूपी के मुख्य मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details