उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 'प्रवास' के जरिए चुनावी समीकरण साधेगी कांग्रेस

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. 30 साल से सत्ता से दूर कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी की जद्दोजहद में जुटी हुई है. नए सिरे से संगठन सृजित किया जा रहा है. प्रियंका गांधी मकर संक्रांति के बाद पश्चिमी यूपी के 3 जिलों में न्याय पंचायतों की बैठक में हिस्सा ले सकती हैं.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

By

Published : Jan 7, 2021, 3:43 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में राजनीतिक दल अभी से चुनावी मोड में उतर गए हैं. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 3 जनवरी से 25 जनवरी तक संगठन सृजन अभियान शुरू कर दिया है. पार्टी के नेता जिलों में जाकर प्रवास कर रहे हैं. इसी प्रवास के जरिए कांग्रेस का चुनावी समीकरण साधने का प्रयास भी शुरू हो गया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार इस अभियान को मॉनिटर कर रही हैं. प्रियंका मकर संक्रांति के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में न्याय पंचायतों की बैठक में हिस्सा भी ले सकती हैं.

कांग्रेस के रूठे नेताओं को मनाने का प्रयास किया जा रहा है

सत्ता पाने की जद्दोजहद में जुटी कांग्रेस
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. 30 साल से सत्ता से दूर कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी की जद्दोजहद में जुटी हुई है. नए सिरे से संगठन सृजित किया जा रहा है. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश के नेताओं को तीन से लेकर 25 जनवरी तक प्रवास पर रहने का निर्देश दिया था. इसके बाद पार्टी के बड़े नेता जिलों में जा रहे हैं और वहीं रुककर लोगों से मिल रहे हैं. इनमें पुराने कांग्रेसी, समाजसेवी शहीदों के परिवार शामिल हैं. कांग्रेस से जो भी नेता रूठे हुए हैं उन्हें मनाने का भी प्रयास किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
न्याय पंचायत की बैठक में शिरकत कर सकती हैं प्रियंका

प्रियंका गांधी 15 जनवरी के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 3 जिलों में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकती हैं. इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. पश्चिमी यूपी इसलिए चुना गया है क्योंकि यहां पर किसानों की संख्या अधिक है और किसान आंदोलन को कांग्रेस बड़े मुद्दे के रूप में ले रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ ही वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राजाराम पाल, राकेश सचान, पीएल पुनिया और इमरान मसूद संगठन सृजन अभियान में जुट गए हैं.

कांग्रेस मुख्यालय
मैदान में उतरे ये नेता

कांग्रेस ने प्रदेश में संगठन सृजन अभियान शुरू किया है. इस अभियान में पार्टी के बड़े नेता और पदाधिकारी शिरकत कर रहे हैं, जिसमें उपाध्यक्ष और प्रभारी भी शामिल हैं. बड़े नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, राकेश सचान, जितिन प्रसाद, राजाराम पाल और नसीमुद्दीन सिद्दीकी शामिल हैं. प्रियंका गांधी भी खिचड़ी के बाद मैदान में उतरेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details