लखनऊ : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल अन्य पिछड़ी जातियों के अपमान के मामले पर भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रमण सिंह पुणे चूहा, बिल्ली, कुत्ता और ना जाने क्या-क्या समझते हैं. क्योंकि मैं भी पिछड़ी जाति से आता हूं. भाजपा राहुल गांधी पर अन्य पिछड़ी जातियों का अपमान करने का आरोप लगा रही है, पर खुद भाजपा लगातार अन्य पिछड़ी जातियों का अपमान करती आ रही है. राहुल गांधी ने जिस नीरव मोदी व ललित मोदी का नाम लिया है. भाजपा बताए कि क्या वह पिछड़ी जाति से आते हैं.
छत्तीसगढ़ में ठाकुर साहब मुझे चूहा, बिल्ली और कुत्ता समझते हैं : भूपेश बघेल - छत्तीसगढ़ के ठाकुर साहब
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पिछड़े वर्ग के मुद्दे पर घेरा. बघेल ने कहा कि त्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रमण सिंह पुणे चूहा, बिल्ली, कुत्ता और ना जाने क्या-क्या समझते हैं. यही मानसिकता पूरी बीजेपी की है. बीजेपी किसी न किसी बहाने सवाल पूछने वालों और विपक्ष को खत्म करना चाहती है.
बघेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री पद से हटे तो योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास को गंगा जल से धुलवाया था, क्योंकि अखिलेश यादव पिछड़ी जाति से आते हैं. उन्होंने भाजपा से पूछा क्या तब अन्य पिछड़ी जातियों का अपमान नहीं हुआ था. भूपेश बघेल ने भाजपा का आरोप लगाया कि वह लगातार अपने कामों से अन्य पिछड़ी जातियों में दलितों का लगातार अपमान कर रही है. केवल अडाणी के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी पर कार्रवाई किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यलय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.