उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: सीएमओ ने किया सीएचसी का निरीक्षण, ओपीडी में मिला बाहरी युवक बैठा

By

Published : Aug 8, 2019, 8:58 AM IST

Updated : Aug 8, 2019, 10:09 AM IST

लखनऊ में माल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्हें कई कमियां देखने को मिलीं. इस पर सीएमओ ने डॉक्टर को नोटिस जारी किया.

डॉ नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ,लखनऊ

लखनऊ: राजधानी में सीएमओ ने माल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में कई खामियां देखने को मिलीं. पाया गया कि कोई बाहरी युवक ओपीडी में डॉक्टर के साथ बैठकर मरीजों के इलाज में सहयोग कर रहा था. जब सीएमओ ने युवक के बारे में डॉक्टर से पूछा तो युवक कुछ ही देर में ओपीडी से भाग खड़ा हुआ. इस पर सीएमओ ने डॉक्टर को नोटिस जारी किया.

जानकारी देते सीएमओडॉ नरेंद्र अग्रवाल.

कई बार माल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शिकायतें आ रही थी कि डॉक्टर लोग दवाइयां बाहर से लिख देते हैं. उसी का मैंने आज निरीक्षण किया. निरीक्षण में मैंने पाया कि एक बाहरी लड़का डॉक्टर के कमरे में ओपीडी चढ़ाते हुये मिला और मरीजों की पर्ची मैंने देखी तो कोई भी बाहर की दवाइयां नहीं थीं. मैंने डॉक्टर को नोटिस जारी किया कि ये लड़का दोबारा दिखाई दिया तो कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ, लखनऊ

Last Updated : Aug 8, 2019, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details