लखनऊ: हैदराबाद नगर निगम चुनाव परिणाम पर सीएम योगी ने 'भाग्यनगर' के भाग्योदय की बात की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि भाग्यनगर का भाग्योदय हो रहा है. भाजपा को अच्छी सीटों पर जीत दिलाने के लिए वहां की जनता को धन्यवाद भी दिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि 'भाग्यनगर का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है. हैदराबाद के निकाय चुनाव में भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अभूतपूर्व विश्वास जताने के लिए भाग्यनगर की जनता का कोटि-कोटि धन्यवाद'.
सीएम योगी ने की थी चुनावी सभाएं
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हैदराबाद नगर निगम चुनाव में सभाएं की थी. चुनावी सभाओं के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि फैजाबाद का नाम अयोध्या हो सकता है, इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया जा सकता है, तो हैदराबाद का नाम बदलकर 'भाग्यनगर' क्यों नहीं किया जा सकता. इस बयान के बाद विपक्षी योगी पर हमलावर हो गए थे. योगी के हैदराबाद पहुंचने से ओवैसी समेत अन्य विपक्षी नेताओं की बेचैनी साफ देखी जा सकती थी. असदुद्दीन ओवैसी ने भगवाधारी सीएम योगी पर तीखे हमले भी किए.
बढ़ी हुई है सीएम योगी की डिमांड
योगी आदित्यनाथ अपने कड़क और हिंदुत्व पर भाषण देने के लिए जाने जाते हैं. सीएम योगी की अपने भाषणों की वजह से ही देश भर में चुनावी सभाओं में डिमांड है. इससे पहले सीएम योगी ने बिहार विधानसभा चुनाव में भी ताबड़तोड़ सभाएं की थी. सीएम योगी की सभाओं में भीड़ जुटने के साथ-साथ ध्रुवीकरण भी होता है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने साढ़े तीन साल के मुख्यमंत्री काल में बहुत काम किया है. उनके पास बहुत सारी उपलब्धियां हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में जिस प्रकार से काम किया है, उसकी तारीफ हर स्तर पर हुई है. यही वजह है देश की जनता उन्हें सुनना चाहती है. इसीलिए भाजपा के उम्मीदवार योगी की सभाओं की डिमांड करते हैं.