लखनऊःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अश्वमेधा-एलारा इंडिया डायलॉग-2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 'उत्तर प्रदेश मॉडल स्टेट फॉर-फ्यूचर इंडिया' विषय पर बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश डिजिटल क्रांति का अग्रदूत है. भारत के कुल मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का 45% कार्य यहीं होता है. सबसे ज्यादा मोबाइल कंपोनेंट्स प्रदेश में बनाए जाते हैं. डाटा कलेक्शन में भी उत्तर प्रदेश अग्रणी है. सीएम योगी ने कहा यूपी में असीम संभावनाएं हैं. उत्तर प्रदेश नए भारत का मॉडल राज्य बनकर उभरा है.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से जुड़े. उन्होंने कहा कि 5 वर्ष में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है. आज प्रदेश में कानून का राज है, लेबर और इन्वेस्टर रेग्युलेशन में हमारी सरकार ने 500 से अधिक सुधार किए हैं. 40 विभागों के 1400 कंप्लायन्स निरस्त किए गए हैं. निवेश मित्र के माध्यम से 19 विभागों की 353 सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में ऑनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है. इससे उद्यमियों का प्रदेश में निवेश करना आसान हुआ है.
सीएम योगी ने कहा कि निवेश बढ़ाने के लिए हम नई औद्योगिक नीति लेकर आ रहे हैं. लैंड बैंक की दिशा में हमने कई सुधार किए हैं. यूपी में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज 13 एक्सप्रेस वे हैं, जिसमें से 6 पूर्ण हो चुके हैं और 7 विभिन्न चरणों में हैं. उद्योगों के निर्यात केंद्रों के लिए निर्बाध वायु कनेक्टिविटी देने के लिए 25 से अधिक वायु मार्ग विकसित कर रहे हैं. जल मार्ग की दिशा में कार्य करते हुए हमारी सरकार प्रयागराज को हल्दिया से जोड़ रही है.
सीएम योगी ने कहा कि भारत में होने वाले मोबाइल निर्माण में उत्तर प्रदेश की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है. डाटा सेंटर के क्षेत्र में प्रदेश को काफी संख्या में निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. साथ ही फूड प्रोसेसिंग, डेयरी, कपड़ा, लॉजेस्टिक और पर्यटन के क्षेत्र में स्टार्टअप में निवेश को बढ़ाने के लिए एंजल इन्वेस्टर्स और वेंचर कैपिटलिस्ट आगे आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैश्विक निवेश को आकर्षित करने के लिए हम जनवरी में प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन करने जा रहे हैं.