उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम में न बरती जाए ढिलाई: CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम में कोई ढिलाई न बरती जाए. सीएम योगी ने लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर और अयोध्या में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सभी कदम प्रभावी ढंग से लागू किए जाएं.

मीटिंग करते सीएम योगी.
मीटिंग करते सीएम योगी.

By

Published : Dec 6, 2020, 4:36 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के प्रसार पर लगातार नियंत्रण बनाए रखने की आवश्यकता है. इसके अलावा काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम में कोई ढिलाई न बरती जाए. यही वह कड़ी है, जिससे कोविड-19 के प्रसार को रोकने में मदद मिली है. यह निर्देश अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से वर्तमान में प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 94.6 प्रतिशत है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड अस्पतालों में सीनियर फैकल्टी चिकित्सकों को राउंड लेने के निर्देश देते हुए कोविड अस्पतालों में हाई फ्लो नेजल कैन्युला (एचएनएफसी) मशीन की व्यवस्था को बनाए रखने को कहा. इसके अलावा लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर और अयोध्या में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सभी कदम प्रभावी ढंग से लागू किए जाएं. लोगों को जागरूक बनाने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से इसकी रोकथाम और कोरोना प्रोटोकाॅल की जानकारी दी जाए. इसके अलावा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये प्रेरित किया जाए.

कोरोना से रिकवरी दर 94.6 प्रतिशत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के प्रयासों से वर्तमान में प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 94.6 प्रतिशत है. इसलिए कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि विशेषज्ञ डाॅक्टर कोविड वाॅर्ड में नियमित राउंड लें. अस्पतालों में दवाओं, मेडिकल उपकरणों सहित ऑक्सीजन का पर्याप्त इंतजाम रहे और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग की प्रभावी व्यवस्था निरंतर बनी रहे. इसके लिए रोजाना पर्याप्त संख्या में आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट किये जाएं. उन्होंने इन्टीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश भी दिए.

कोविड वैक्सीन को स्टोर करने के लिये बनाएं सुरक्षित कोल्ड चेन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड वैक्सीन को स्टोर करने के लिये प्रदेश के सभी जनपदों में कोल्ड चेन स्थापित की जाए. उन्होंने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा और अपर मुख्य सचिव गृह को टीम बनाकर वैक्सीन स्टोरेज की सुरक्षा के इतंजाम करने के निर्देश दिए. बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने प्रदेश में वैक्सीन स्टोरेज क्षमता को 15 दिसंबर तक बढ़ाकर 2 लाख 30 हजार लीटर करने के निर्देश दिए थे. सीएम जनपद व मंडल स्तर पर कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के लिये सुरक्षित कोल्ड चेन की व्यवस्था करने के निर्देश दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details