लखनऊ: हजरतगंज स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंच से संबोधित करते हुए कहा किआज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं उस स्वतंत्रता के पीछे हमारे वीरों का संघर्ष रहा है. आज भारत को आजाद हुए कुल 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं और चौरी-चौरा काण्ड की सताब्दी समारोह भी मना रहे हैं. ऐसे खुशी के मौके पर हम सभी भारतवासियों को समझना होगा कि हमारे पूर्वजों का कितना योगदान रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि आज भी हमारे वीर सपूत जो भारत के बॉर्डर पर तैनात हैं और बहुत से वीर सपूतों ने आजादी की लड़ाई में अपनी जान गंवा दी. ऐसे सपूतों को हम नमन करते हैं. उनके योगदान के कारण ही आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. आज भारत दुश्मन देशों को जवाब देने में अदम्य साहस के साथ एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करने का भी साहस रखता है, जो कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया जा चुका है. आत्मनिर्भर भारत बनाने में सभी भारतवासियों को एक साथ प्रयास करना है. देश को आगे बढ़ाने में हमारे देश के वीरों का विशेष योगदान रहा है.
सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत को साकार बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे. उनके इस अभियान में यूपी का भी बेहद खास योगदान रहा है. ऐसे में यूपी को और आगे ले जाने के लिए अयोध्या में राम मंदिर, काशी में बाबा विश्वनाथ धाम का निर्माण प्रधानमंत्री ने मोदी के नेतृत्व में हुआ. सीएम योगी ने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोविड महामारी के दौरान दिन-रात एक करके वैक्सीन की खोज की, जो हमारे लिए प्रतिष्ठा की बात है. आज भारत उस मुकाम पर है जहां से भारत अपने पड़ोसी देश मित्रों की भी मदद कर रहा है. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हुआ.