उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमाखोरों की अब खैर नहीं, सीएम योगी ने छापेमारी के दिए निर्देश

आलू-प्याज और दाल के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाया है. सीएम ने जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Nov 1, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 3:40 PM IST

लखनऊः सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बैठक के दौरान आलू, प्याज, सब्जियों और दाल इत्यादि के दामों को नियंत्रित करने के निर्देश दिए. उन्होंने जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की जाए.

जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर गाज
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इन आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के सभी प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जमाखोरी के माध्यम से मुनाफाखोरी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार जनता की कठिनाइयों के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है. जनता को राहत देने के लिए सभी सम्भव प्रयास किये जाएंगे.

बाजारों में पर्याप्त सब्जियां और दालों की उपलब्धता सुनिश्चित हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि जमाखोरों के खिलाफ प्रभावी ढंग से छापेमारी की कार्रवाई करके आलू, प्याज, सब्जियों और दालों इत्यादि की बाजार में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो.

Last Updated : Nov 1, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details