उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी: धर्म गुरुओं से सीएम योगी और राज्यपाल ने किया वर्चुअल संवाद

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड नियंत्रण एवं प्रबंधन कार्यों के सम्बंध में समाज को जागरूक करने में संतो, धर्माचार्यों और धर्म गुरुओं की महत्वपूर्ण भूमिका के दृष्टिगत उनसे वर्चुअल संवाद किया.

धर्म गुरुओं से सीएम योगी और राज्यपाल ने किया वर्चुअल संवाद
धर्म गुरुओं से सीएम योगी और राज्यपाल ने किया वर्चुअल संवाद

By

Published : Apr 14, 2021, 1:53 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड नियंत्रण एवं प्रबंधन कार्यों के सम्बंध में समाज को जागरूक करने में संतो, धर्माचार्यों और धर्म गुरुओं की महत्वपूर्ण भूमिका के दृष्टिगत उनसे वर्चुअल संवाद किया. वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में राज्यपाल ने धर्म गुरुओं से कोरोना नियंत्रण में पूर्व की भांति सक्रिय सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया. उन्होंने कोरोना नियंत्रण के सम्बंध में राज्य सरकार के सार्थक प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा टेस्टिंग, सैनिटाइजेशन को लगातार बढ़ाया जा रहा है. कोविड अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बेहतर एवं समुचित व्यवस्थाएं लगातार की जा रही है. मानवता को बचाने के लिए सभी मिलकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं.

'सभी धर्म गुरुओं की भूमिका महत्वपूर्ण'
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की दर अधिक है. कोरोना से बचाव जागरूकता के अभियान में सभी धर्म गुरुओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वह अपने सभी अनुयायियों एवं श्रद्धालुओं को जागरूक करते हुए लक्षित आयु वर्ग के अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रेरित करें. इस वैश्विक महामारी में योग एवं साधना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी भारत सरकार एवं राज्य सरकार के कोरोना प्रोटोकाॅल का अनिवार्य रूप से पालन करें. मास्क का निरन्तर उपयोग करें. जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें तथा व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान दें.

इसे भी पढ़ें:नाइट कर्फ्यू के बीच कार से फर्राटा भर रहा युवक पुलिस हिरासत में

अबतक लगाई गई 93 लाख वैक्सीन
राज्यपाल ने कहा कि 130 करोड़ से अधिक आबादी वाले भारत को वैक्सीन की अधिक जरूरत है. आज हमारे यहां दो प्रकार की वैक्सीन उपलब्ध हैं. तीसरी वैक्सीन की इजाजत भी मिल गई है. प्रदेश में अब तक 93 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगायी जा चुकी हैं. वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना का प्रभाव बहुत कम हो जाता है. उन्होंने कोरोना नियंत्रण में डाॅक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एवं समस्त अधिकारीगणों की सक्रिय भूमिका की प्रंशसा की.

जनसंख्या के मुकाबले कोरोना का संक्रमण न्यूनतम- सीएम योगी
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व के सर्वाधिक सुविधा सम्पन्न देशों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में आबादी के अनुपात में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या न्यूनतम है. विगत दिनों में होली, पंचायत चुनाव एवं कृषि कार्य में सहभागिता के दृष्टिगत प्रदेश में लोगों का आगमन बढ़ा है. परिणामस्वरूप कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.

कोरोना के खिलाफ मजबूती से खड़ा यूपी- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मार्च, 2020 में प्रथम कोरोना केस आया था, तब उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्ट की सुविधा नहीं थी. आज हम उत्तर प्रदेश में एक दिन में 2 लाख 18 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट कर रहे हैं, जो देश में सर्वाधिक है. इस संख्या को हम लगातार बढ़ाने के लिए भी तत्पर हैं. आने वाले दिनों में राज्य सरकार लैब सुविधाओं की क्षमता को दोगुना तक करने जा रही है. संक्रमण की बढ़ती तीव्रता के क्रम में कोविड अस्पतालों में बेड की सुविधा के साथ ही ऑक्सीजन एवं वेण्टीलेटर सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. प्रदेश सरकार कोविड मरीजों के लिए 4 हजार से अधिक एम्बुलेंस की व्यवस्था कर रही है.

अफवाहों से बचने की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए केन्द्र तथा राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और अफवाहों से बचे. लोग अफवाहों में न आएं तथा राज्य की व्यवस्था से जुड़कर अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details