लखनऊः कोरोना के खिलाफ जंग को अब और व्यापक पैमाने पर लड़ने के लिए मंगलवार से मेगा वैक्सीनेशन कैंप ( Mega Vaccination Camp ) का आगाज किया गया. राजधानी में इस मेगा वैक्सीनेशन कैंप के तहत शहर के दो बड़े स्टेडियम और ऐतिहासिक छोटा इमामबाड़ा (Chota Imambara) को वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील किया गया है. कैंप के पहले दिन ही भारी संख्या में लोग इन सेंटर पर उमड़ पड़े, जिसके चलते प्रशासन भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में विफल दिखा.
छोटा इमामबाड़ा पर उमड़ी भीड़
पहली जून से शुरू हुए मेगा वैक्सीनेशन कैंप पर पहले ही दिन तय सीमा से ज्यादा लोग टीकाकरण सेंटर पर पहुंच गए, जिसके चलते इमामबाड़ा के अंदर से लेकर बाहर तक लोगों की लंबी कतारें लग गईं. कतार में लगे कई लोग ऐसे भी थे जो 18 से 44 उम्र के होने के साथ बिना रजिस्ट्रेशन के सेंटर पहुंच गए और अंदर पहुंचकर उनको बिना वैक्सीन लगवाए मायूस वापस लौटना पड़ा. वहीं 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर टिके लगाए गए.
इसे भी पढ़ें-vaccination campaign : अस्पताल से लेकर स्टेडियम तक में बना बूथ