लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश के रह रहे निवासियों को लॉक डाउन की अवधि तक जहां हैं वहीं ठहरने की अपील की है. कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के निवासियों की सहायता के लिए नियमित समीक्षा कर प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि उनके ठहरने, भोजन, पेयजल, दवा आदि की कमी न हो और किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश के निवासियों की सहायता के लिये वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है.
प्लम्बर्स एवं इलेक्ट्रीशियन्स की आवश्यकता को संज्ञान में लेते हुये श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये कि सीमित संख्या में क्षेत्रों को बांटते हुए प्लम्बर्स एवं इलेक्ट्रीशियन्स को पास उपलब्ध करा दिए जाएं. कलेक्ट्रेट में पास लेने के लिए भीड़ न इकट्ठा हो इसकी पूरी व्यवस्था की जाये और ई-पास निर्गत किये जाने की व्यवस्था पर भी विचार किया जा सकता है.