उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने कोविड से बचाव और इलाज के लिए सुदृढ व्यवस्था रखने के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की व्यवस्था को निरंतर सुदृढ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना के संबंध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। इसलिए हर स्तर पर पूरी सावधानी और सतर्कता बरतना आवश्यक है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Nov 28, 2020, 8:21 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की व्यवस्था को निरंतर सुदृढ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि अधिक संक्रमण दर वाले जिलों में कोविड-19 से बचाव और इलाज की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए. मुख्यमंत्री ने लखनऊ और मेरठ पर विशेष ध्यान देकर इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं.

डीएम और सीएमओ को समीक्षा बैठक करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने केजीएमयू लखनऊ की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा नियमित राउंड लेकर मरीजों को देखा जाए. जिलों में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए. जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबह कोविड अस्पताल में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अनिवार्य रुप से समीक्षा बैठक करें. उन्होंने मुख्य सचिव कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय को इन बैठकों की स्थिति की समीक्षा करने को भी कहा है.

आईसीयू बेड बढ़ाने पर जोर
कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार का आईसीयू बेड बढ़ाने पर जोर है. मुख्यमंत्री ने बैठक दौरान स्पष्ट तौर पर कहा है कि पूरे प्रदेश में आईसीयू बेड की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए. फोकस्ड टेस्टिंग किए जाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग पूरी क्षमता से संचालित करते हुए इसे बढ़ाने का प्रयास किया जाए.

मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए. इस संबंध में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का व्यापक उपयोग किया जाए. आमजन को कोरोना बचाव की जानकारी दी जाए. कोरोना के प्रोटोकॉल के पालन के लिए जनता को निरंतर प्रोत्साहित भी किया जाए. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि शादी समारोह में कोई व्यवधान ना उत्पन्न किया जाए.

एक दिन में एक लाख 74 हजार जांच
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया की प्रदेश में कल एक दिन में कुल एक लाख 74 हजार 904 सैंपल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि अब तक कुल तीन लाख नौ हजार 401 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा में गए हैं. उनमें से दो लाख 97 हजार 108 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में 2253 लोग इलाज करा रहे हैं. इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 और एल-3 ग्रेड के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2170 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में मौजूदा समय में 25,243 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इनमें से होम आइसोलेशन में 12 हजार 293 लोग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details