उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संयम, सजगता और जागरूकता से महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं: योगी

पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है. इसी को लेकर सीएम योगी ने भी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है. साथ ही कहा है कि कोरोना वायरस से धबराए नहीं, बल्कि इसके खिलाफ लड़ें. साथ ही कहा कि सरकार जनता के साथ है.

सीएम योगी जनता से की अपील.
सीएम योगी

By

Published : Mar 22, 2020, 10:43 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 12:20 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के आह्वान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी प्रदेश वासियों से अपील की है. सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी लोग 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाएं और 'जनता कर्फ्यू' जारी है. साथ ही कहा है कि संयम, सजगता और जागरूकता से कोरोना वायरस नामक महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं.

सीएम योगी ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की.

सीएम योगी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ सामूहिक लड़ाई है. कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता बचाव का सबसे अच्छा माध्यम है और बचाव के लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं. अगर कोई संक्रमित व्यक्ति है तो यह बिमारी दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है. इसलिए हम सोशल डिस्टेंस में रहे. बार-बार हाथ धोते रहें. प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के लिए सभी महत्वपूर्व कदम उठाए हैं. सीएम योगी ने कहा कि हमें आगे भी 'जनता कर्फ्यू' के लिए तैयार रहना है. साथ ही कहा कि प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमित 27 मामले आए थे, जिसमें से आठ लोग पूर्ण स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें:लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने जागरूकता के लिए 'कोरोना वायरस' पर बनाया गीत

सीएम योगी ने कहा कि मैं जनता से अपील करूंगा कि कोरोना वायरस से धबराएं नहीं, बल्कि इसके खिलाफ लड़ें. साथ ही कहा कि सरकार जनता के साथ है. कोरोना के लिए जांच और उपचार निशुल्क उपलब्ध करा दिए गए हैं. साथ ही सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि राशन के समान की जमाखोरी न करें. हम समान की कमी नहीं होने देंगे और हर परिस्थिति में सामान मिलता रहेगा.

Last Updated : Mar 22, 2020, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details