लखनऊः प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दलों को जानकारी दी कि, कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन अधिकतम 1200 मतदाताओं के आधार पर कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अनुरोध किया गया कि, सभी दल के जनपद स्तरीय पदाधिकारियों को मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में जारी निर्देशों एवं जारी की गई समय सारणी के सम्बन्ध में सूचित करें.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से राजनीतिक दलों को यह भी अवगत कराया गया कि निर्वाचक नामावली मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन 1 नवंबर 2021 को तथा अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को होना है. बैठक में राजनीतिक दलों से दल के बूथ लेवल एजेण्टों की नियुक्ति का भी अनुरोध किया गया. ताकि वह बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर स्वच्छ मतदाता सूची बनाने में सहयोग प्रदान करें.