नवरात्रि विशेष: लखनऊ में गोमती के तट पर मां चंद्रिका देवी मंदिर में उमड़ रही है श्रद्धालुओं भीड़ - लखनऊ
लखनऊ में गोमती नदी के किनारे स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर में इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. इस स्थान को राज्य के पर्यटन स्थलों की सूची में भी शामिल किया गया है. पौराणिक महत्व रखने वाला तीर्थ स्थल सामाजिक सद्भाव के लिए भी विख्यात है. मंदिर और मेले से संबंधित व्यवस्थाएं हिंदू-मुस्लिम और दलित समुदाय के लोग आपस में मिलकर करते हैं.
लखनऊ: आदि गंगा कही जाने वाली गोमती नदी के तट पर स्थित पौराणिक तीर्थस्थल मां चंद्रिका देवी के पावन धाम की ख्याति दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. सूबे के पर्यटन स्थलों में शुमार इस पवित्र स्थान पर अमावस्या और नवरात्रि के दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है. इन दिनों यह स्थान श्रद्धालुओं से गुलजार है.
राजधानी मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूरी बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में गोमती नदी के तट पर मां चंद्रिका देवी का पौराणिक तीर्थ है. इन दिनों नवरात्रि का पर्व चल रहा है इसलिए सुबह की आरती से पहले मां भगवती का दरबार फूलों से सजाया जाता है. आरती के साथ ही मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग जाती है. मंदिर में शाम को आठ बजे भव्य आरती का आयोजन होता है .