उन्नाव रेप केस: सीबीआई टीम पहुंची केजीएमयू, परिजनों से करेगी पूछताछ
सीबीआई ने उन्नाव रेप केस मामले में जांच शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में सीबीआई टीम लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ट्रॉमा सेंटर पहुंची है.
लखनऊ पहुंची सीबीआई टीम.
लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ट्रॉमा सेंटर में उन्नाव रेप केस पीड़िता और उसके अधिवक्ता महेंद्र सिंह वेंटिलेटर पर हैं. यहां पर सीबीआई की एक टीम ट्रॉमा सेंटर आई है, जो रेप केस पीड़िता के परिजनों से पूछताछ कर सकती है.
- उन्नाव रेप केस पीड़िता का परिवार समेत एक्सीडेंट हुआ था.
- इसमें रेप पीड़िता और उसके वकील को गंभीर चोटें आई थीं.
- इसके बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर में वेंटिलेटर पर रखा गया है.
- सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पीड़िता से जुड़े केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है.
- गुरुवार दोपहर सीबीआई की टीम परिजनों से पूछताछ करने के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंची.