लखनऊ:राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर फॉर्च्यूनर और पीआरवी गाड़ी की टक्कर हो गई थी. जांच में पता चला कि पीआरवी को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर गाड़ी समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे अवधेश प्रसाद के बेटे अमित के नाम पर रजिस्टर है. इसके बाद विभूतिखंड थाना पुलिस ने पूर्व मंत्री के बेटे अमित प्रसाद सहित एक अन्य के खिलाफ धारा 279, 338 और 427 के तहत एफआईआर दर्ज की है.
PRV और फॉर्च्यूनर कार की जोरदार टक्कर, सपा नेता अवधेश प्रसाद के बेटे के खिलाफ केस दर्ज
लॉकडाउन के दौरान पीआरवी और एक फॉर्च्यूनर कार की शनिवार की रात टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉर्च्यूनर कार में आग लग गई. जांच में पता चला कि फॉर्च्यूनर कार सपा नेता अवधेश प्रसाद के बेटे के नाम पर रजिस्टर है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी इस बात का पता नहीं चला है कि गाड़ी के लिए पास जारी हुआ था या नहीं. इस बात का पता लगाया जा रहा है. अगर गाड़ी का पास जारी नहीं है और गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया गया है तो फिर धारा 188 बढ़ाई जाएगी.
शनिवार शाम को फॉर्च्यूनर गाड़ी संख्या यूपी 32 जेटी 0007 इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर खड़ी एक पीआरबी गाड़ी में टक्कर हुई थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉर्चूनर गाड़ी में आग लग गई, जिसके बाद गाड़ी में सवार दो युवक फरार हो गए.