उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कबड्डी खिलाड़ी के खिलाफ आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज

राजधानी लखनऊ में जीवीके कम्पनी के गार्डों के साथ अभद्रता करने के मामले में कबड्डी खिलाड़ी और उनके साथियों के खिलाफ आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

कबड्डी खिलाड़ी के खिलाफ आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज.
कबड्डी खिलाड़ी के खिलाफ आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज.

By

Published : Nov 29, 2020, 12:30 PM IST

लखनऊ: कबड्डी खिलाड़ी के खिलाफ शुक्रवार को जीवीके कम्पनी के गार्डों से अभद्रता करने के मामले में आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. यूपी में 108-102 एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाली जीवीके कम्पनी के गेट पर कबड्डी खिलाड़ी दिनेश सिंह ने सहयोगियों के साथ ताला जड़ दिया था. गार्डों ने जब इसका विरोध किया तो कबड्डी खिलाड़ी और उनके साथियों ने गार्डों के साथ अभद्रता की थी. इसी मामले में जीवीके के वाइस प्रेसिडेंट ने आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

आशियाना सेक्टर-डी पॉवर हाउस के पास जीवीके ईएमआरआई का दफ्तर है. कम्पनी के वाइस प्रेसिडेंट टीवीएस रेड्डी के मुताबिक, बीते मंगलवार को दिनेश सिंह तीस साथियों के साथ सेंटर पहुंचे थे. आरोप है कि दिनेश ने रिश्तेदारों की नियुक्ति करने के लिए कहा था. जिसे नहीं माना गया. इससे नाराज दिनेश सिंह ने सेंटर के गेट पर ताला लगा दिया था. करीब एक घंटे तक ये लोग हंगामा करते रहे. इसकी वजह से आपातसेवा बाधित हुईं.

इंस्पेक्टर आशियाना केशव कुमार तिवारी के मुताबिक, टीवीएस रेड्डी की तहरीर पर दिनेश सिंह और उनके साथियों के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details