उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

200 किलोमीटर से ऊपर चलने वाली बसों की अब स्टेशन पर ही होगी सफाई

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में मार्ग पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण बस स्टेशनों पर बसों की लघु सफाई व्यवस्था की जाएगी. परिवहन निगम की व अनुबंधित बसें जो 200 किलोमीटर से अधिक संचालित होकर बस स्टेशन पर आकर खड़ी हो रहीं हों, उनकी लघु सफाई महत्वपूर्ण बस स्टशनों पर की जाएगी.

etv bharat
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम

By

Published : Apr 7, 2022, 5:56 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आर.पी सिंह ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (डिपो) के लिए नए निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में मार्ग पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण बस स्टेशनों पर बसों की लघु सफाई व्यवस्था की जाएगी.

परिवहन निगम की निगम एवं अनुबंधित बसें जो 200 किलोमीटर से अधिक संचालित होकर बस स्टेशन पर आकर खड़ी हो रहीं हों या बस स्टेशन से पास हों, उनकी लघु सफाई महत्वपूर्ण बस स्टशनों पर की जाएगी. परिवहन निगम के चयनित महत्वपूर्ण बस स्टेशन आईएसबीटी-ट्रांसपोर्ट नगर एवं ईदगाह-आगरा, आलमबाग- कैसरबाग-लखनऊ, सिविल लाइंस-प्रयागराज, झकरकटी- कानपुर, सेटेलाइट एवं बरेली-बरेली गोरखपुर, सोहराबगेट-मेरठ, भैसाली-मेरठ कैंट-वाराणसी, नोएडा, कौशांबी, गाजियाबाद, हरदोई, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर शामिल हैं.

पढे़ंः अफसरों व कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा परिवहन निगम...पढ़िए पूरी खबर

परिवहन निगम के प्रवक्ता अनवर अंजार ने बताया कि लघु सफाई में बसों के अंदर झाड़ू लगाकर फर्श, चालक केबिन एवं डैशबोर्ड को साफ किया जाएगा. सीटों के नीचे से कचरा निकाला जाएगा. बस को बाहर की तरफ से गीले कपडे़ से साफ किया जाएगा. शीशों व डिटर्जेन्ट व हैंड हेल्ड वाइपर से सफाई की जाएगी व बसों के अन्दर फ्रेशनर का स्प्रे किया जाए.

साफ-सफाई व्यवस्था को लागू किए जाने के लिए चयनित महत्वपूर्ण बस स्टेशनों से संबंधित क्षेत्रों द्वारा सेवा प्रदाता चयन की कार्रवाई क्षेत्रीय स्तर पर टेन्डर के माध्यम से की जानी है. इसके लिए 20 रुपये प्रतिबस (जीएसटी अतिरिक्त) की अधिकतम दर सीमा निर्धारित है. इस दर सीमा तक अनुमोदन का अधिकार क्षेत्रीय समिति को दिया गया है. अधिक दरें प्राप्त होने पर दरों का अनुमोदन प्रबंध निदेशक से प्राप्त किया जाना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details