लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है. बजट सत्र से पहले बुधवार को सर्वदलीय बैठक की गई थी. इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार प्रदेश की सुरक्षा से लेकर युवा, महिलाओं व व्यापारियों से जुड़े हर मुद्दे पर सार्थक चर्चा एवं समाधान के लिए तैयार है.
आज से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. बुधवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक की गई थी. इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी मौजूद रहे.
सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजट सत्र की शुरुआत दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी. राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष एवं सत्ता पक्ष को खुलकर बोलने का अवसर प्राप्त होगा.
सर्वदलीय बैठक में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी पार्टी की बैठक के चलते नहीं पहुंच सके थे. उनके स्थान पर समाजवादी पार्टी से उज्जवल रमण सिंह, बहुजन समाज पार्टी के नेता लालजी वर्मा, अपना दल के निल रतन पटेल समेत अन्य नेता बैठक में मौजूद रहे. कांग्रेस की नेता विधानमंडल आराधना मिश्रा मोना भी इस बैठक में नहीं पहुंचीं.