उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा सुप्रीमो ने पुरानी पेंशन व महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को घेरा, कही यह बात

बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने खोए जनाधार को दोबारा से हासिल करने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है. पार्टी प्रमुख मायावती की कोशिश है कि मई में प्रस्तावित नगर निकाय के चुनाव में अपनी पुरानी धमक के साथ उतरे. इसी का फायदा वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 8, 2023, 1:44 PM IST

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर बेरोजगारी, बढ़ती हुई महंगाई, पिछड़ेपन व पुरानी पेंशन को लेकर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोला है. मायावती ने देश में लगातार बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, पुरानी पेंशन समेत मुद्दों को लेकर कहा कि डबल इंजन की सरकार के पास इस परेशानी से लोगों को निकालने के लिए प्लान नहीं है. नतीजतन लोग हैरान परेशान हैं.

बसपा सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में कहा है कि देशभर में आम लोग के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों का जीवन भी त्रस्त है. यही कारण है कि केंद्र और यूपी सहित विभिन्न राज्यों में पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है. जिसका समाधान होना बहुत जरूरी है. बीएसपी की यह मांग है. इसी क्रम में महंगाई के साथ-साथ गरीबी बेरोजगारी वह पिछड़ेपन आदि की जटिल समस्याओं के प्रति केंद्र और यूपी सरकार को सही नीयत की नीति के साथ काम करना जरूरी है. ऐसी समस्याएं बयानबाजी से हल नहीं होती हैं. खासकर तब जब यूपी में डबल इंजन की सरकार में जनता डबल परेशान है. इसका समाधान जरूरी है.

प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियों को देखते हुए सपा व बसपा की तरफ से लगातार भाजपा सरकार पर हमले जारी हैं. इसी क्रम में मायावती ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को महंगाई, बेरोजगारी व दूसरी समस्याओं पर घेरा है. बसपा सुप्रीमो भी निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में अपने सभी विपक्षी दलों पर लगातार हमलावर है. बीते दिनों उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को दलित प्रेम के मुद्दे पर हमला बोला था. वहीं भाजपा सरकार पर जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए हमला बोला है.


यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव में जीत का अचूक फार्मूला तैयार कर रही भाजपा, जानिए क्या है रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details