लखनऊ: बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लोगों से कोरोना को गम्भीरता से लेने की अपील की है. मायावती ने इसके साथ ही यूपी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके लिखा कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को केंद्र व राज्य सरकारों के साथ-साथ लोगों को भी इसे अति-गंभीरता से लेने की जरूरत है.
यूपी में कोरोना नियमों का उल्लंघन चिंताजनक: मायावती
यूपी की राजधानी लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. मायावती ने राज्य में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने को चिंताजनक बताया है.
मायावती
पढ़ें-बसपा के आधे से अधिक विधायक बागी, अस्तित्व पर संकट के बादल
पंचायत चुनाव के दौरान हो रहा है नियमों से खिलवाड़
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण के बाद दूसरे नामांकन प्रक्रिया भी आज बुधवार को शुरू हो गई है. तमाम जगहों पर कोरोना नियमों के पालन न करने की जानकारी भी मिल रही है. ऐसे में बसपा सुप्रीमो ने इस स्थिति को लेकर सरकार को आगाह करने का काम किया है.