लखनऊः अचानक आए दिल के दौरे से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर राजनीति गलियारों में शोक माहौल है. सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर उनके निवास पर रखा गया है, जहां उनके आखिरी दर्शन के लिए राजनेताओं का आगमन जारी है. इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती भी उनके निवास पर पहुंची और उनके पार्थिव शरीर के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज जी का निधन व्यक्तिगत रूप से मुझे दुःख देता है. वह एक सक्षम राजनेता, प्रशासक और एक अच्छी मंत्री थीं. विपक्षी सदस्यों के साथ भी उनका व्यक्तित्व बहुत ही मिलनसार था.
सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची मायावती, कहा- ‘व्यक्तिगत रूप से मैं दुखी’
बसपा सुप्रीमो मायावती बुधवार सुबह पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने दिवगंत सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.
सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को पहुंची मायवती.
बता दें कि दिल्ली के एम्स में दिल का दौरा पड़ने से सुषमा स्वराज का निधन हो गया था. सुबह 12 बजे से 3 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा.
Last Updated : Aug 7, 2019, 7:21 AM IST