उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव ने जिलाध्यक्षों के साथ की बैठक

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने जिलाध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.

bjp state president swatantra dev singh
स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं से लोगो की मदद करने की अपील की

By

Published : May 11, 2020, 7:34 AM IST

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सभी जिलाध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने संगठनात्मक दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को भी पूरी लगन और निष्ठा से निर्वहन करना है.

घर लौट रहे लोगों की करें मदद

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वैश्विक आपदा में कार्यकर्ताओं ने मानवता की सेवा के लिए अथक परिश्रम करते हुए प्रदेश में करोड़ों लोगों तक सहायता पहुंचाई है. आपदा के समय बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक अपने अपने गांव घर की ओर लौट रहे हैं, ऐसे लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार भी जरूरी कदम उठा रही है. पार्टी कार्यकर्ता भी अपने-अपने गांव जा रहे प्रवासी श्रमिकों के भोजन पानी की व्यवस्था करें.

डिजिटल माध्यम से ही होगा संवाद

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का कार्य लॉकडाउन के नियमों का और सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जारी रखना है. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना वायरस का खतरा टल नहीं जाता तब तक संगठन की सभी बैठक और संवाद डिजिटल माध्यम से ही होगा.

प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी और बूथ अध्यक्षों को सेवा अभियान को चालू रखना है. बंसल ने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में गरीबों, जरूरतमंदों सहित आवश्यकता अनुसार सभी की सहायता के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को खड़ा होना चाहिए. हमें सेवा कार्य में जुटे रहना है, हमारे लिए सेवा ही परम धर्म है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details