उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा की पहली लिस्ट जारी, जातीय और सामाजिक समीकरण देखकर उतारे प्रत्याशी

बीजेपी ने यूपी की 28 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. उनमें से 6 सीटों पर पार्टी ने अपने निवर्तमान सांसदों के टिकट काट दिए हैं. इन सीटों पर पार्टी ने नए उम्मीदवारों का चयन किया है. पार्टी को भरोसा है कि यह उम्मीदवार पार्टी की चुनावी नैया पार लगाने में मददगार साबित होंगे.

भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी.

By

Published : Mar 22, 2019, 4:53 PM IST

लखनऊ: 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. यही कारण है कि पार्टी का इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर पूरा फोकस जिताऊ और जातीय समीकरण को दुरुस्त करने वाले उम्मीदवारों की तरफ है.

मुख्य रूप से जिन 6 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को बदलकर नए चेहरों को लाया गया है. इनमें योगी सरकार के मंत्री और दो बार के सांसद रहे एसपी सिंह बघेल को आगरा सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसी प्रकार पार्टी ने तीन बार के सांसद रहे जय प्रकाश रावत को हरदोई सीट से उम्मीदवार बनाया है. जय प्रकाश रावत पूर्व में समाजवादी पार्टी और बीजेपी से लोकसभा सदस्य चुने गए थे.

भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी.

इसी तरह पार्टी ने मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से सांसद रहे अशोक रावत को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. अशोक रावत कुछ दिनों पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. इसी प्रकार जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले राजकुमार चाहर को पार्टी ने फतेहपुर सीकरी से अपना उम्मीदवार बनाया है. शाहजहांपुर सीट से पार्टी ने अरुण सागर को अपना प्रत्याशी बनाया है. अरुण सागर पार्टी के कई पदों पर रह चुके हैं.

संभल लोकसभा सीट पर पार्टी ने परमेश्वर लाल सैनी को उम्मीदवार घोषित किया है.परमेश्वर लाल सैनीपार्टी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं और क्षेत्र में इनकी पकड़ मजबूत बताई जा रही है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने जिन 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले वहां पर पार्टी के जो निवर्तमान सांसद थे, उनके चुनाव न जीत पाने को लेकर पूरा फीडबैक मिला था. इसके बाद पार्टी ने उनके टिकटों में बदलाव कर दिया.

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी का पूरा फोकस एक-एक सीट पर है और यही कारण है कि पार्टी ने इन लोगों की टिकट काटने में कोई संकोच नहीं किया. आने वाले दिनों में यूपी की बची हुई अन्य सीटों पर भी पार्टी जिताऊ और सामाजिक समीकरण दुरुस्त करते हुए अपने उम्मीदवारों का चयन करेगी, जहां जिन लोगों का टिकट काटना होगा, पार्टी वहां टिकट काटकर नए उम्मीदवार उतारेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details