उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 1, 2021, 2:29 AM IST

ETV Bharat / state

अखिलेश के निशाने पर बीजेपी, आज मजदूर दिवस पर श्रमिकों को दी बधाई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भारत में कोरोना महामारी के दौर में सरकारी अव्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार की पूरी दुनिया में किरकिरी हो रही है. कई देशों ने भारत यात्रा पर ही रोक लगा दी है.

अखिलेश के निशाने पर बीजेपी, आज मजदूर दिवस पर श्रमिकों को दी बधाई
अखिलेश के निशाने पर बीजेपी, आज मजदूर दिवस पर श्रमिकों को दी बधाई

लखनऊः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना महामारी के दौर में सरकारी अव्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार की दुनिया भर में किरकिरी हुई. कई देशों ने भारत यात्रा पर ही रोक लगा दी है, तो कुछ ने अपने देशवासियों को भारत छोड़ने की एडवायजरी जारी कर दी है. वैश्विक स्तर पर इससे भारत की छवि खराब हो रही है. लेकिन इसके बावजूद बीजेपी सरकार अपनी ऐठ और अहंकार में डूबी है. विदेशों में सरकार ने जनसहयोग से संकट पर काबू पाया है. लेकिन यहां अकेले ही सीएम योगी आदित्यनाथ सारी क्रेडिट लेने में लगे हैं और आमलोगों की सांसों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

'इलाज के लिए भटकना सरकार की नाकामी'

पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि जिस तरह से अस्पतालों में बेड को लेकर मारामारी मची है, प्राणवायु ऑक्सीजन के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं वो बेहद दुखद है. इलाज के लिए सलाह देने वाले डॉक्टरों और अस्पतालों के झूठे नंबर छपवाए जा रहे हैं. ऑक्सीजन सप्लायर फोन नंबर बंद कर लेते हैं. सीएमओ ऑफिस में पूरी तरह से लालफीताशाही है. कहीं भी किसी की सुनवाई नहीं हो रही है.

'जनता के प्रति अमानवीय है बीजेपी सरकार'

अखिलेश ने कहा कि पंचायत चुनावों में ड्यूटी कर रहे 706 शिक्षकों की सांसे थम गई. लगभग 10 हजार से ज्यादा शिक्षक कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं. इसके बावजूद मतगणना में उनकी ड्यूटी लगाई जा रही है. अस्पतालकर्मियों को भी कोरोना के इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है. उच्च न्यायालय के सख्त रूख के बावजूद प्रदेश में ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था के हालात नहीं सुधर रहे हैं. महामारी से मृतक स्वास्थ्यकर्मियों, शिक्षकों और पत्रकारों को 50-50 लाख रुपए की तत्काल सहायता दी जानी चाहिए. लेकिन सीएम को ये सोचने की फुर्सत नहीं है. खोखली बयानबाजी के अलावा उनके पास कोई काम बताने को नहीं है, जो भी अस्पताल बने हैं वो सब समाजवादी सरकार में बने हैं.

इन्हें भी पढ़े-रक्षा मंत्री के क्षेत्र में मरीजों की रक्षा 'रामभरोसे'

श्रमिकों को दी बधाई

एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 1 मई मजदूर दिवस पर श्रमिक बंधुओं को बधाई देते हुए कहा है कि ये दिन श्रमिक एकता और उनके सम्मान का दिन है. इसी दिन सबसे पहले श्रमिक अधिकारों और काम के निश्चित समय की मांग उठी थी. आज भी श्रमिक अपने अधिकारों से वंचित हैं. उनकी लड़ाई जारी रहेगी. समाजवादी पार्टी श्रमिक हितों की पक्षधर है और उनके हर संघर्ष में साथ रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details