लखनऊ : दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने सदन में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर सदन के अंदर से बाहर तक हंगामा खड़ा हो गया है. हालांकि सदन में लोकसभा अध्यक्ष ने सांसद के आपत्तिजनक बयान को लेकर चेतावनी दी, साथ ही इसे सदन की रिकॉर्डिंग से हटाने को भी कह दिया, लेकिन भाजपा सांसद के इस आपत्तिजनक बयान पर विपक्ष हमलावर है. बहुजन समाज पार्टी के संसद पर हुई इस तरह की टिप्पणी को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी बीजेपी सांसद और भारतीय जनता पार्टी पर प्रहार किया है. मायावती ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया.
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि दिल्ली से भाजपा सांसद ने बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी की. हालांकि स्पीकर ने रिकॉर्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है और वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी भी मांगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं की जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले को लेकर बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर रमेश बिधूड़ी की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने भी बिधूड़ी को कारण बताओं नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है कि आखिर उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई क्यों न करे? उन्हें पार्टी की अनुशासन समिति को 15 दिन में नोटिस का जवाब देना होगा. विपक्ष इस मामले को लेकर बीजेपी को घेरने में लगा है. लिहाजा, कांग्रेस ने भी मांग की है कि बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. बता दें कि यह वाकया तब हुआ जब सदन में चंद्रयान 3 को लेकर चर्चा हो रही थी. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने जब आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया उस समय दिल्ली से ही सांसद हर्षवर्धन सिंह लगातार हंस रहे थे. अब उन पर भी सोशल मीडिया पर टिप्पणी हो रही हैं.