उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने युवाओं को भटकाने के लिए किए बड़े-बड़े दावे: अखिलेश

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को रोजगार देने के बड़े-बड़े वादे किए थे. सरकार के ये वादे धरातल पर नहीं उतर पाए

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.

By

Published : Jan 12, 2021, 9:35 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को रोजगार देने के बड़े-बड़े वादे किए थे. सरकार के ये वादे धरातल पर नहीं उतर पाए. इस कारण बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं.

ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर किया गुमराह
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार युवा आंदोलन को कुचलने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है. लॉकडाउन अवधि में शिक्षण संस्थान बंद हो गए. ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर छात्र-छात्राओं को सिर्फ गुमराह किया गया, क्योंकि गरीब बच्चों के पास न तो स्मार्टफोन हैं और न ही लैपटॉप.

1090 को भाजपा ने किया बर्बाद
पुलिस के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100 और महिला अपराधों की रोकथाम के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन सेवा शुरू की थी. भाजपा ने इन्हें बर्बाद कर दिया है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बेटी के अपमान और बेटी से दुष्कर्म में बदल गया है.


घेरा कार्यक्रम में युवाओं ने की सहभागिता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर युवाओं ने प्रदेश के समस्त जनपदों में घेरा कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार के उन वादों के बारे में लोगों को बताया गया, जिन्हें सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details