उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रत्याशियों के चयन के लिए भाजपा चुनाव समिति की हुई बैठक

लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बीजेपी ने लखनऊ में चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया. जिसमें पार्टी के आलाकमान नेताओं की उपस्थिति में प्रत्याशियों के नाम को लेकर विचार किया गया और टिकट वितरण को लेकर आगे की रणनीति तय की गई.

लखनऊ में लोकसभा प्रत्याशियों के चयन के लिए भाजपा चुनाव समिति की हुई बैठक.

By

Published : Mar 15, 2019, 10:43 PM IST

लखनऊ:यूपी भाजपा मुख्यालय में आलाकमान नेताओं की मौजूदगी मेंपार्टी चुनाव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक कीगई. इस बैठक में शामिल होने के लिए यूपी लोकसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्षडॉ. महेंद्रनाथ पांडेय महामंत्री संगठन सुनील बंसल, यूपी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विनय कटियार, रमापति राम त्रिपाठी, सूर्य प्रताप शाही सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए.

लखनऊ में लोकसभा प्रत्याशियों के चयन के लिए भाजपा चुनाव समिति की हुई बैठक.



चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी के कोर ग्रुप की भी महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,डॉ. दिनेश शर्मा सहित तमाम अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे. चुनाव समिति की बैठक में मुख्य रूप से प्रत्याशियों के चयन को लेकर सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्षों से फीडबैक लेने का काम किया जाएगा. इसके अलावा बीजेपी के दूसरे सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को लेकर भी चर्चा की जानी है. बीजेपी ने आज ही अपने सहयोगी दल अपना दल को 2 सीटें देने की बात कही है और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने खुद ट्वीट करके अनुप्रिया पटेल को मिर्जापुर सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी भी दी है.

कोर ग्रुप की बैठक में यह तय किया जाएगा किसपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पार्टी ने जिन सीटों पर प्रत्याशी का चयन किया है,उस परकौन सा प्रत्याशी उतारा गया है, उसके आगे बीजेपी का कौन सा प्रत्याशी ज्यादा बेहतर ढंग से चुनाव लड़ेगा, इसमें जातीय और सामाजिक समीकरणों का भी पूरा ध्यान बीजेपी रखने वाली है. ऐसे तमाम मुद्दों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी प्रत्याशियों के चयन पर अंतिम मुहर लगाएगी

चुनाव समितिकी बैठक के बाद पार्टी प्रत्याशियों के नामों को फाइनलकरते हुए उन्हें केंद्रीय मंत्री बोर्ड के पास भेजने का काम किया जाएगा.जिसे अंतिम रूप देते हुए प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी. इसके अलावा पार्टी के जो निवर्तमान सांसद हैं उनमें से तीन लोगों को दोबारा चुनाव लड़ाया जाना पार्टी के लिए ज्यादा मुफीद रहेगा, यह बैठक में तय होगा.


डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. भाजपा के कार्यकर्ता मोदी जी के विकास कार्यों पर विश्वास करते हैं, देश की जनता भी विश्वास करती है. हम सभी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है. जनता सपा-बसपा माकपा, भाकपा सहित अन्य दलों को चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी. प्रियंका गांधी के यूपी दौरे को लेकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि वह उनकी चुनावी तैयारियां हैं. इससे पहले भी वह दो बार लोकसभा के चुनाव में आ चुकीहैं, क्या परिणाम आए वह सबके सामने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details