लखनऊ:मायावती को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने और उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित करने पर बीजेपी ने चुटकी ली है. दरअसल बसपा की बुधवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमें मायावती बसपा की अध्यक्ष चुनी गईं. बैठक में उन्होंने उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.
मायावती को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर तंज कसते बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला. मायावती के बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर बीजेपी ने ली चुटकी
यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि मायावती का बसपा का अध्यक्ष चुना जाना कोई नई घटना नहीं है. मायावती बसपा की अध्यक्ष तब तक बनती रहेंगी जब तक आकाश आनंद पार्टी के अध्यक्ष बनने लायक नहीं हो जाते. परिवार की पार्टी है उसमें किसी और के अध्यक्ष बनने की कोई संभावना नहीं है.
उपचुनाव पर बात करते हुए मनीष शुक्ला ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इसमे किसी को संदेह नहीं होना चाहिए. उपचुनाव पार्टी अध्यक्ष का चुनाव नहीं है जो जब चाहे अध्यक्ष बन जाए. चुनाव जीतने के लिए जनता का वोट चाहिए. प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ है.
बसपा द्वारा सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जाने पर मनीष शुक्ला ने कहा कि मायावती जी बसपा सरकार के कार्यकाल का आकलन करें. बसपा सरकार में सड़कों से लेकर जेलों तक में सीएमओ की हत्या हो जाती थी. सत्ता धारी दल के विधायक जेल में रहे थे. भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी किया ट्वीट
वहीं सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी ट्वीट कर कहा कि अच्छा होता कि मायावती जी अपने आप को आजीवन अध्यक्ष घोषित कर लेती और जिससे उनकी पार्टी बार-बार अध्यक्ष चुनने के ड्रामे से बच जाती.