लखनऊ: देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू का संक्रमण फैल गया है. कानपुर चिड़ियाघर में भी 2 पक्षियों में संक्रमण पाए जाने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है. राजधानी में भी कई पक्षियों की मौत के बाद उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन इन पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं. जांच में इन पक्षियों की मौत निमोनिया से बताई गई है.
लखनऊ में अभी तक नहीं मिला बर्ड फ्लू का वायरस
राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर में दो पक्षियों की मौते के बाद उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. बता दें कि इन पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है.
पशुधन के डायरेक्टर रामपाल सिंह का कहना है कि राजधानी लखनऊ में अभी तक कहीं पर भी बर्ड फ्लू का वायरस नहीं मिला है. लखनऊ से 500 वर्षों के सैंपल भेजे गए हैं, जिसमें से 310 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है, बाकी रिपोर्ट आनी बाकी है. पशुधन के डायरेक्टर का कहना है कि प्रदेश के समस्त जनपदों में एडवाइजरी जारी कर दी गई है इसके साथ ही लगातार सतर्कता बरती जा रही है जिससे संक्रमण न फैलने पाए.
पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर लगी रोक
कानपुर जनपद में 2 पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रमुख सचिव पशुधन ने उत्तर प्रदेश में पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर पूरी तरह के रोक लगा दी है. जिससे प्रदेश में बर्ड फ्लू का संक्रमण फैलने पाए. पशुधन विभाग ने आपात स्थिति के लिए प्रदेश मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी बनाया है, जहां पर कोई भी व्यक्ति बर्ड फ्लू के बारे में सूचना दे सकता है. पशुधन विभाग द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम का नंबर 0522 274 1992, 274 1991 है.