लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर बुधवार 06 अप्रैल को पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद होंगे. फिर अंबेडकर जयंती तक के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की जाएगी.
पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी जिला और मंडल स्तर पर ध्वजारोहण (पार्टी का ध्वज) किया जाएगा. साथ ही शोभा यात्रा भी निकाली जाएंगी. शोभायात्रा के समापन के समय पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रातः 10 बजे संबोधित किया जाएगा. पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता सभी मंडलों पर सामूहिक रूप से एलईडी स्क्रीन और अन्य डिजिटल माध्यमों का प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुनेंगे. पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण होगा.