उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत बंद लाइव अपडेटः किसानों की एक ही मांग, वापस हो कृषि कानून

भारत बंद.
भारत बंद.

By

Published : Dec 8, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 9:43 PM IST

21:42 December 08

प्रयागराज में भारत बंद का मिलाजुला असर

प्रयागराज में भारत बंद का समर्थन.

प्रयागराजः कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में संगम शहर प्रयागराज में भी बंदी का मिलाजुला ही असर देखने को मिला. दिन की शुरुआत में ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रयाग स्टेशन पर ट्रेन रोकी तो जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया. वैसे-वैसे कुछ साधारण विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले.

इस दौरान कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया. अगर व्यापारियों की बात करें तो प्रयागराज की अधिकतर सभी मार्केट खुली हुई रहीं. इसमें बंदी का असर बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहा था. प्रयागराज की सड़कों पर भी समान दिन की तरह ही आवागमन देखने को मिला है.

21:42 December 08

भारत बंद के दौरान PM और CM का पुतला फूंका गया

मऊ में दिया गया ज्ञापन.

मऊः किसान आंदोलन के समर्थन में दिन भर सड़कों पर समाजवादी पार्टी के नेता लगातार किसान आंदोलन को धार देने में जूझते रहे और पुलिस के साथ नोकझोंक करते हुए गिरफ्तार होते रहे. समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के जुझारू तेवर के सामने पुलिस बेबस नजर आई.  

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में किसान आंदोलन के दौरान कमोवेश यही तस्वीर सामने आई. जिले की चार तहसील सदर तहसील, घोसी तहसील, मधुबन तहसील, मोहम्दाबाद गोहाना तहसील समेत इलाके के सभी छोटे बड़े बाजारों से लेकर जिला मुख्यालय तक सड़क पर हंगामा दिखाई पड़ता रहा. गिरफ्तार नेताओं में राजविजय यादव, रामविलास यादव, रविन्द्र कुमार साहनी, मयंक पांडे समेत कई नेता शामिल रहे.  

20:58 December 08

दिन भर हिरासत में रहे विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता, शाम को छूटे

भारत बंद का रहा मिला जुला असर.

बरेलीः कृषि कानूनों के विरोध में देश भर में चले किसानों के भारत बंद के समर्थन में बरेली में भी कई राजनीतिक दलों व सामाजिक संघठनों और किसान संघठनों ने सरकार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी थी. बरेली में भारत बंद का समर्थन समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस समेत और भी कई संगठनों ने किया था. इस मौके पर दिनभर बरेली में गहमागहमी देखी गई.  

अलग-अलग राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखने वाले प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं समेत कई अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में पहुंचाया था. दिन भर गहमागहमी का माहौल जहां बना रहा, वहीं एडमिनिस्ट्रेशन भी पूरी तरह से प्रदर्शनकारियों को घेरता रहा. अफसरों की मानें तो कुल 219 अलग-अलग पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए, जिन्हें शाम को 6 बजे के बाद छोड़ दिया गया.

20:58 December 08

कांग्रेस नेता इमरान मसूद को किया घर मे ही नजरबंद

कांग्रेस नेता नजरबंद.

सहारनपुरः जिले में भारत बंद के दौरान जहां किसानों का प्रदर्शन देखने को मिला तो वहीं विभिन्न पार्टियों के नेता सड़कों पर आकर किसानों को समर्थन न दे सके. इसके लिए सहारनपुर पुलिस प्रशासन ने विभिन्न पार्टियों के सभी नेताओं को घरों में ही नजरबंद कर दिया, जिसमें कांग्रेस के कद्दावर नेता इमरान मसूद भी शामिल रहे.

इमरान मसूद ने कहा है कि देश में खुलेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है. एक व्यक्ति की आजादी पर पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी गई है. जहां देश में किसान संघर्ष कर रहा है और अपने हकों के लिए सड़कों पर बैठा है, जिसमें भारत बंद के दौरान किसानों को समर्थन देने के लिए जाना था.

20:46 December 08

सड़क पर घसीटे गए कांग्रेस कार्यकर्ता और जख्मी हुए पुलिस अफसर

कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेती पुलिस.

सुलतानपुरः शहर के डाकघर चौराहे पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन चल रहा था. पुलिस के बल प्रयोग पर कांग्रेसी भड़क गए और सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. गिरफ्तारी का विरोध करने पर पुलिस आक्रामक हो गई और सड़क पर घसीटते हुए कांग्रेसियों को बस में बैठाया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष का पैर टूट गया. साथ ही कई कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं.

जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा और वरिष्ठ पदाधिकारी तेज बहादुर पाठक की गिरफ्तारी का दबाव बढ़ने पर कांग्रेसी लामबंद हो गए. इसी बीच पुलिस कर्मी भी आक्रामक मुद्रा में आ गए. गिरफ्तारी के लिए निजी बस प्रदर्शन स्थल पर बुलाई गई और कांग्रेसियों को चुन-चुन कर उसमें बैठाया जाने लगा.  

इसी बीच कांग्रेसी भड़क उठे अभद्रता पर क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजयमल यादव को घिरा देख नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह और एसएसआई कोतवाली नगर अमरेंद्र सिंह भी पहुंचे. लंबी नोकझोंक कांग्रेसियों से हुई. इस बीच कांग्रेस नेता तेज बहादुर पाठक को घसीटते हुए गिरफ्तारी वाहन में ले जाया गया.

20:18 December 08

जबरन बाजार को बंद कराने के दौरान कांग्रेस और रालोद कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में

मथुरा में हिरासत में कार्यकर्ता.

मथुराःकृषि कानून को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. काफी दिनों से किसान कानून को वापस लेने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं 8 दिसंबर के भारत बंद आह्वान पर विभिन्न राजनीतिक दल भी किसानों के समर्थन में उतर आए. जगह-जगह भारत बंद को असरदार बनाने के लिए बाजारों को बंद कराया जाने लगा.

इस बीच पुलिस और कार्यकर्ता और नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक के साथ धक्का-मुक्की हुई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में रखा हुआ है. राजनीतिक दलों के नेताओं का कहना है कि 1950 के बाद पहली इतनी भ्रष्ट तानाशाह सरकार आई है, जो लगातार लोगों का शोषण कर रही है.  

20:13 December 08

किसान नेताओं को नजरबंद करना लोकतंत्र की हत्या: नौसिंह ढिल्लो

भारत बंद पर किसान नेता नजरबंद.

मुरादाबादः पिछले 12 दिनों से किसान आंदोलन दिल्ली बॉर्डर के तमाम हिस्सों में चल रहा है. भारत सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि सुधार कानून के विरोध में किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी को आगे बढ़ाते हुए किसान नेताओं ने भारत बंद का आयोजन किया था. जिसे राष्ट्रीय स्तर पर 18 से अधिक राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त था.

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बंद को बेअसर करने के लिए पुलिस प्रशासन को मुस्तैद कर रखा था. किसान नेताओं सहित विपक्षी दलों के नेताओं को उनके आवासों पर जिला प्रशासन द्वारा नजरबंद करके रखा गया. मुरादाबाद में भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली. यहां पर तमाम किसान नेताओं सहित समाजवादी पार्टी, पीस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अन्य नेताओं को उनके आवासों पर नजरबंद कर दिया गया. जिससे माहौल शांत रहा और किसानों की भारत बंद मुहिम में कहीं न कहीं बट्टा लगता दिखा.  

19:58 December 08

कृषि कानून के विरोध में भारत बंद

बुलंशहर में किसान प्रदर्शन.

बुलंदशहरः कृषि कानून का विरोध करने वाले किसानों के भारत बंद के आह्वान पर जगह-जगह किसान प्रदर्शन करते नजर आए. हालांकि शहर में स्थिति पूरी तरह सामान्य रही. कुछ एक जगह किसानों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन यातायात सुचारू रूप से चलता रहा.  

काले आम चौराहे पर किसानों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. किसान उस सड़क पर उतर आए जिस सड़क पर यातायात चल रहा था. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा बलों और किसानों के बीच जमकर भिड़ंत हुई. इतना ही नहीं पुलिस के साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं की काफी नोकझोंक भी हुई और समाजवादी पार्टी के नेता अमजद अली गुड्डू, शुजात अली को हिरासत में भी लिया गया. इसके अलावा आजाद समाज पार्टी और पीस पार्टी के भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में काला आम चौराहे पर पहुंचे.

19:46 December 08

पुलिस के घेरे में हुआ किसान यूनियन का प्रदर्शन

पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शन.

फर्रुखाबादः कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के इटावा-बरेली हाईवे पर नेकपुर पुल के निकट किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा के नेतृत्व में किसान यूनियन नेता एकत्रित हुए. भनक लगते ही पुलिस ने उन्हें घेरे में ले लिया और सड़क के किनारे बैठा कर नजरबंद कर दिया. जिसके बाद किसान यूनियन नेता सरकार को कोसते रहे.

किसान यूनियन नेताओं ने सरकार के द्वारा लाए गए तीनों किसान विरोधी कानून वापस लेने की मांग की. वहीं भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. किसान आंदोलन के समर्थन में उतरी भीम आर्मी पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया.  

19:40 December 08

यमुना एक्सप्रेस-वे पर किसानों ने किया प्रदर्शन

यमुना एक्सप्रेस-वे पर किसानों ने किया प्रदर्शन.

मथुराः कृषि कानून के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे पर किसानों ने टोल प्लाजा पर जाम लगाया. जिससे यमुना एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रहीं. किसानों के साथ सपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी का समर्थन मिला. जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. समझा-बुझाकर किसानों से जाम खुलवाया गया. यमुना एक्सप्रेस-वे के मांट टोल प्लाजा पर 2 घंटे बंद रहा.

19:35 December 08

सपा नेता ने भारत बंद के मौके पर जलाया प्रधानमंत्री का पुतला

पीएम का फूंका पुतला.

उन्नावः जिले के बीघापुर थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नेता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर भारत बंद का समर्थन किया. वहीं प्रधानमंत्री के पुतले को जलाने की खबर जैसे ही फैली तो पुलिस एक्टिव हुई और सपा नेता आनंद पांडे को गिरफ्तार कर लिया.

किसानों के आह्वान पर भारत बंद करने का निर्णय लिया गया था. जिसमें समाजवादी पार्टी ने भी किसानों का साथ देने का निर्णय लेते हुए केंद्र सरकार के तीन कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. जिसमें आज भारत बंद के अवसर पर सपा नेता किसान कानूनों का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया. वहीं उन्नाव में समाजवादी पार्टी के कई नेताओं को पुलिस हिरासत में भी लिया गया.

19:30 December 08

किसान संगठनों ने अपने-अपने ढंग से जताया विरोध प्रदर्शन

प्रयागराज में किसानों का प्रदर्शन.

प्रयागराजः किसान संगठनों द्वारा राष्ट्र व्यापी बंद के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा प्रयागराज की जिला इकाई ने रेही में सभा कर विरोध दर्ज कराते हुए खेती के तीनो एवं बिजली कानून वापसी की मांग की. किसान नेताओं ने पूरे खेती के ढांचे, फसल प्रसंस्करण, खरीद, बिक्री, भंडारण, शीत गृह को कॉरपोरेट घरानों को सौपने की निंदा करते हुए कहा कि सरकार पहले से कर्ज में फसे किसानों को राहत एवं उनकी उपज की गारंटी करने की जगह कृषि के संसाधनों को कॉरपोरेट को दे रही है.  

उन्होंने कहा कि किसान संगठन इसका विरोध कर रहें है तो उन किसानों के उपर आंसू गैस, वाटर कैनन के द्वारा किसानों के शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन को दबाया जा रहा है. धान के न्यूनतम रेट 1868 रुपये प्रति क्विंटल खरीद की घोषणा तो की गई, लेकिन समुचित खरीद के बन्दोबस्त न होने की स्थिति में किसान अपना धान 1000-1300 क्विंटल के रेट से मण्डी में बिचौलियों को बेंचने को मजबूर हैं.  

19:23 December 08

नजरबंद होने पर सपा विधायक बोले, ये सरकार ब्रिटिश सरकार की दिला रही है याद

मुरादाबाद में प्रदर्शन.

मुरादाबादः पिछले 12 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन में कई दौर चली सरकार से बातचीत के विफल होने के बाद  किसान नेताओं ने भारत बंद का आह्वान किया था. भारत बंद का समर्थन करते हुए तमाम विपक्षी दलों ने किसानों का साथ देने और सरकार का विरोध प्रदर्शन करने की बात कही थी.

हमें सरकार ने किया नजरबंद  

हमारे कार्यकर्ताओं को रातों-रात गिरफ्तार कर लिया गया. हमारी ट्रैक्टर-ट्राली और मोटरसाइकिलों को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. हमें और हमारे नेताओं को नजरबंद करके हमारे घरों में कैद करके रखा गया है. यह योगी-मोदी की सरकार ब्रिटिश गवर्नमेंट से ज्यादा तानाशाही कर रही है. यह सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है. यह बातें मुरादाबाद देहात सीट से विधायक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हाजी इकराम कुरैशी ने अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहीं. उन्होंने मोदी सरकार पर किसानों की आवाज को दबाने का न केवल आरोप लगाया, बल्कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व और नेताओं को बंधक बनाकर अपनी बात मनवाने का आरोप भी लगाया है.

हाजी इकराम कुरैशी ने कहा सरकार का यह रियल रवैया ब्रिटिश हुकूमत की याद दिलाता है. ब्रिटिश हुकूमत में भी इस तरह की तानाशाही और जुल्म हम लोगों पर नहीं हुआ, लेकिन यह सरकार हिटलरशाही पर उतर आई है.

19:23 December 08

भारतीय किसान यूनियन ने किया हाईवे जाम

जालौन में किसानों का प्रदर्शन.

जालौनः भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कृषि कानून को लेकर आयोजित बंद को लेकर नेशनल हाईवे-27 पर उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा गांव के पास रोड जाम कर दिया. जिससे झांसी से आने वाले वाहन और कानपुर से आने वाले वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के आला अधिकारी एडीएम, एसडीएम, एडिशनल सीईओ समेत चार थानों की फोर्स मौके पर पहुंची.

18:54 December 08

प्रशासन ने रोका तो आवास के बाहर ही पूर्व मंत्री बैठे धरने पर

बाराबंकी में प्रदर्शन.

बाराबंकीः जिले में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन को देखते हुए सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप को प्रशासन ने नजर बंद कर दिया. घर से निकलने पर पाबंदी लगाए जाने से नाराज अरविंद सिंह गोप अपने आवास के बाहर ही समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. एसडीएम ने उनको धारा-144 और कोविड संक्रमण का हवाला दिया, लेकिन गोप समर्थक नहीं माने और जमकर नारेबाजी की. गोप ने कहा कि ऐसी तानाशाह सरकार उन्होंने पहले कभी नहीं देखी. उन्होंने कहा कि जब तक कृषि का ये काला कानून वापस नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा.

18:47 December 08

भारत बंद के दौरान कांग्रेसियों का प्रदर्शन, कई हिरासत में

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

सोनभद्रः भारत बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि सुधार कानून के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राबर्ट्सगंज में जुलूस निकालकर विरोध करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने उनको रास्ते में ही रोक लिया और जबरन धक्का-मुक्की करते हुए राबर्ट्सगंज कोतवाली ले आई.  

जिले के शाहगंज, घोरावल, रेनूकूट में भी प्रदर्शन हुए. वहीं दूसरी तरफ घोरावल में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया और उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपा. एडिशनल एसपी ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल के तहत सभी पर कार्रवाई की जा रही है. किसी को भी धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

18:39 December 08

भारत बंद के चलते चीनी मिलें हुई बन्द, किसानों का चक्का जाम

लखीमपुर खीरी में चक्का जाम.

लखीमपुर खीरीः जिले में कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली से उठी किसान संगठनों की हुंकार लखीमपुर खीरी जिले तक पहुंची है. यहां भी किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. सिंगाही पलिया मितौली बिजुआ भीरा निघासन समेत तमाम जगहों पर किसानों ने चक्का जाम कर ट्रैक्टर रैली निकाली है. किसान कानून को सरकार से वापस लेने की मांग की है.

पुलिस प्रशासन जगह-जगह तैनात हैं पर प्रशासन की व्यवस्थाओं को धता बताते हुए किसानों ने गोला मोहम्मदी रोड पर पुल के पास जाम लगा दिया. जिसे शाहजहांपुर स्टेट हाईवे की पूरी तरीके से ठप हो गया है. बलिया में भी किसानों ने जाम लगाया है, जिस से नेपाल जाने वाले रास्तों पर भी फर्क पड़ा है. वहां भी चक्का जाम की स्थिति है.  

सबसे ज्यादा चीनी मिलों पर बंद का असर पड़ा है. संपूर्णानगर और बेलरायां चीनी मिल के चलते बंद हो गई हैं. किसानों ने यहां पर बंद के आह्वान के चलते गन्ने की सप्लाई नहीं की. इसके अलावा बजाज की तीनों चीनी मिलें और बलरामपुर ग्रुप की भी दो चीनी मिलों में गन्ने की सप्लाई किसानों ने कम की है. जिससे वाहनों की स्थिति उत्पन्न हो गई है किसी भी समय चीनी मिलें बंद भी हो सकती हैं.

18:28 December 08

घर पर ही नजरबंद रहे पूर्व मंत्री और विधायक मनोज पांडेय

नेता नजरबंद.

रायबरेलीः किसान आंदोलन के समर्थन में विपक्षी पार्टियों के भारत बंद के ऐलान के बाद से जिला प्रशासन मुस्तैद दिखा. जिसका असर यह रहा कि विपक्षी पार्टियों के बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन सड़कों पर मंगलवार को देखने को नहीं मिला. प्रशासन ने ऐहतियातन पहले से ही विपक्षी पार्टियों के कुछ बड़े नेताओं को घर पर ही नजरबंद करवाया था.  

ऊंचाहार विधायक और पूर्व मंत्री मनोज पांडेय को भी प्रशासन ने घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी. यही कारण रहा कि घर में रहकर ही पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए किसान आंदोलन का समर्थन करने का दावा किया. हालांकि इस दौरान विधायक कोरोना को लेकर किसानों पर आर्थिक संकट आने की बात जरुर कहते रहे, पर खुद और उनके समर्थक इस बीमारी से बेहद बेपरवाह नजर आएं. मास्क पहनना भी मुनासिब नहीं समझा.

17:51 December 08

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी घर में नजर बंद

घर में नजर बंद प्रमोत तिवारी.

प्रयागराजः किसानों के भारत बंद का समर्थन करने वाली कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी को प्रयागराज में पुलिस ने घर में ही नजर बंद कर दिया. इलाके की पुलिस ने सुबह ही प्रमोद तिवारी के घर पहुंच कर उन्हें घर से बाहर न निकलने की हिदायत देते हुए नजरबंद कर दिया. जिसके बाद प्रमोद तिवारी ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया. जिसके बाद घर के अंदर से ही उन्होंने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया.

17:27 December 08

रेल कर्मियों ने किया भारत बंद का समर्थन, कारखाना में किया प्रदर्शन

रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.

लखनऊः किसान कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को तमाम ट्रेड यूनियनों ने समर्थन दिया, उन्हीं में से एक ट्रेड यूनियन है, ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन. लखनऊ में इस फेडरेशन ने भारत बंद को समर्थन देते हुए प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के पदाधिकारियों ने "भारत बंद" के तहत मंगलवार को लखनऊ के सवारी डिब्बा कारखाना, आलमबाग में प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनआरएमयू के उपाध्यक्ष फूलचन्द यादव ने की.

कॉरपोरेट घरानों को साधने में लगी सरकार
इस मौके पर मंडल मंत्री, कारखाना अरुण गोपाल मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार लगातार कॉर्पोरेट घरानों के बड़े उद्योगपतियों को साधने में लगी है. इसके लिए उन्होंने चुनाव फंड में बड़ी धनराशि दान रूप में लिए जाने की चर्चा है. किसान हफ्तों से इस भयंकर सर्दी में अपने परिवार सहित खुले आसमान के नीचे किसान विरोधी कानून के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं, लेकिन देश के जिम्मेदार समस्या का समाधान करने के बजाय सिर्फ भाषणबाजी कर रहे हैं. यह किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. सरकार को अविलंब किसानों के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान निकालना चाहिए. किसानों की हर लड़ाई में मजदूर संगठन उनके साथ खड़ा है

17:19 December 08

भारत बंद के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

प्रशासन को सौंपा ज्ञापन.

मैनपुरीः जिले में किसान आंदोलन का असर जनपद में कुछ खास देखने को नहीं मिला. जिला प्रशासन की तैयारियों के चलते एक तरफ घर से ही समाजवादी पार्टी के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. वहीं स्थानीय प्रशासन ने राजनीति से जुड़े लोगों को या किसान नेताओं को पहले से ही चयनित कर चुके थे और उनको पुलिस लाइन में लाकर नजर बंद कर दिया, जिसके चलते जनपद में बंद का असर खासा देखने को नहीं मिला.

आम दिनों की भांति बाजार सुचारू रूप से खुला और लोगों की चहल-पहल देखने को मिली. प्रशासन का पूरा अमला मुख्य बाजारों पर दुकानदारों से अपनी दुकानें खुलने से लेकर किसी भी शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. हालांकि चुपचाप कुछ समाजवादी कार्यकर्ता पदाधिकारियों और सदर विधायक ने लोगों से अपील की कि अपनी दुकान या प्रतिष्ठान बंद करें.

17:08 December 08

भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर सपाई, पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प

बरेली में प्रदर्शन.

बरेलीः किसान संगठनों के द्वारा भारत बंद किए जाने के आह्वान के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बरेली में प्रदर्शन किया . सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे सपा कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प हुई है. सपाइयों का आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ है.

किसान संगठनों के द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उबाल बरेली में देखा जा रहा है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बरेली के चौकी चौराहा के पास गांधी स्मारक पर सरकार के खिलाफ एकजुट होकर नारेबाजी शुरु की. पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उन्हें काफी समझाया और इस दौरान झड़प भी हुई.

सपाइयों के साथ पुलिस की खींचतान में कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं तो वहीं माहौल काफी गरमाया हुआ है. इस बारे में सपाइयों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ लाठीचार्ज किया है और घसीट कर उन्हें बसों में बिठाया गया है.

16:46 December 08

किसान और व्यापारी सहित वकील भी रहे भारत बंद के समर्थन में

बिजनौर में भारत बंद का समर्थन.

बिजनौरः भारत बंद में चक्का जाम को लेकर बिजनौर में मिलाजुला असर दिखा. किसानों ने जगह-जगह पहुंच कर सड़कों पर जाम लगाया. भारत बंद के दौरान व्यापारियों सहित राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर भारत बंद का समर्थन किया. किसान विरोधी कानून को लेकर जनपद में जगह-जगह किसान प्रदर्शन किया. जनपद में कई जगह मार्केट बंद है. मुख्य बाजारों की दुकानों को लेकर बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला है. पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर मौजूद है. पुलिस ने भारत बंद के दौरान फ्लैगमार्च भी निकाला. 

16:37 December 08

भारत बंदी के समर्थन में वाराणसी शास्त्री घाट पर किया धरना-प्रदर्शन

भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन.

वाराणसीः किसानों के समर्थन में जहां विपक्ष भारत बंद के समर्थन जगह-जगह सरकार के विरूद्ध अपना विरोध दर्ज करा रहा है. वहीं वाराणसी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क से शास्त्रिघाट तक मार्च निकाला तो वहीं शास्त्रिघाट पर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.

वहीं जिस तरह से प्रदेश भर में जगह-जगह किसानों के समर्थन में भारत बंद का विपक्षी दलों द्वारा समर्थन किया जा रहा है. वहीं पुलिस द्वारा विरोध दर्ज कराने वाले लोगों या तो नजरबंद कर दिया जा रहा है या फिर उन्हें थाना या चौकियों पर लाकर बैठाया जा रहा है.

15:57 December 08

कृषि कानून के विरोध प्रदर्शन में सपा-कांग्रेस के नेताओं की हुई गिरफ्तारी

प्रदर्शन के दौरान हुई गिरफ्तारी.

गोरखपुरःकृषि कानून के विरोध में भारत बंद का आह्वान करने वाले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन के दौरान गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद इन्हें पुलिस लाइन में बनाई गई अस्थाई जेल में भेज दिया. इन पार्टियों के जिलाध्यक्ष और कुछ बड़े नेताओं को घर से ही निकलने नहीं दिया. पूरी रणनीति के साथ सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर कृषि कानून के विरोध में अपना प्रदर्शन किया.

15:56 December 08

किसानों ने हरियाणा यूपी बॉर्डर को किया जाम

सहारनपुर में किसान प्रदर्शन.

सहारनपुरः किसान संगठनों द्वारा भारत बंद को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने यूपी बॉर्डर पर चक्काजाम किया है. किसान यूनियन के पदाधिकारी सुबह से ही सहारनपुर के शाहजहांपुर बॉर्डर पर सड़क जाम किए हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक यह सरकार ये काला कानून वापस नहीं लेती है. तब तक वह नहीं मानेंगे. गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आह्वान किया था.  8 तारीख को किसानों के समर्थन में भारत बंद रहेगा.

15:39 December 08

भारत बंद के समर्थन में दुकानें बंद कराने गए सपाईयों ने पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की

कन्नौज में किसानों का प्रदर्शन.

कन्नौजः जिले में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. कहीं दुकानें बंद रही तो कहीं पर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोलीं. भारत बंदी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. भारत बंद के समर्थन को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित सदर बाजार पहुंचकर जबरन दुकानें बंद कराई. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस ने धक्का मुक्की भी हुई. पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद दुकान दारों ने दोबारा अपनी दुकानें खोल ली. बाजार में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल भारत बंद को समर्थन देने के लिए सदर विधायक अनिल दोहरे और पूर्व ब्लॉक प्रमुख की अगुवाई में करीब आधा सैकड़ा कार्यकर्ता मंगलवार को फूलमती देवी चौराहा के पास पहुंचे. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए खुली दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया. इससे बाजार में अफरा तफरी मच गई. दुकान बंद कराने की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर गौरव शुक्ला और कोतवाली प्रभारी विकास राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को जबरन दुकान बंद कराने से रोका. जिस पर कार्यकर्ता आग बबूला हो गए.

पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोंकझोंक होने लगी. देखते ही देखते कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बंद दुकानों को दोबारा खुलवा दिया. साथ ही दुकानदारों को पूर्ण रूप से सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया. हालाकिं पुलिस ने बाद में हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया. 

15:18 December 08

भारत बंद में सपा कार्यकर्ताओं ने रहा ट्रेन को रोकने पर जोर, कई जगह रोकी ट्रेन

लखनऊः कृषि कानून को लेकर किसानों की तरफ से भारत बंद में कई राजनीतिक दलों और ट्रेड यूनियनों ने समर्थन किया है. लखनऊ समेत प्रदेश भर में इस कानून के खिलाफ लोग प्रदर्शन करने उतरे हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में कई जगह सवारी ट्रेन के साथ ही मालगाड़ी ट्रेन रोकने का प्रयास किया. प्रयाग स्टेशन, लखनऊ के मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास और सफेदाबाद में ट्रेन और मालगाड़ी के रोके जाने की खबर है.

प्रयागराज में रोकी बुंदेलखंड एक्सप्रेस

किसान बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह ही भारत बंद के दौरान प्रयागराज रेलवे स्टेशन के आउटर पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी. जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. हालांकि सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस और सिविल पुलिस ने तत्काल प्रदर्शन कर रहे सपाइयों को वहां से हटाया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. ग्वालियर से मडुवाडीह जाने वाली ट्रेन को सपाइयों ने रोककर प्रदर्शन किया. ट्रेन के इंजन पर चढ़कर सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.

14:48 December 08

किसान यूनियन ने मांग की कि पीएम मोदी आकर एक बार बात कर लें, आंदोलन खत्म हो जाएगा.

अयोध्या में किसानों का प्रदर्शन.

अयोध्याः जिले में भारत बंद का आंशिक असर ही देखने को मिला. केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून के विरोध में भारत बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में भी जमकर हंगामा काटा. ट्रैक्टर ट्रालियों से पहुंचे किसानों ने सिविल लाइन इलाके में सड़क जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

रिमोट के इशारे पर काम कर रहे देश के कृषि मंत्री
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कृषि कानून को किसान विरोधी करार देते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. किसान नेता घनश्याम वर्मा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और कृषि मंत्री किसानों की समस्या का हल नहीं करना चाहते. 9 घंटे तक बैठक करने के बाद कृषि मंत्री स्वयं कोई निर्णय नहीं लेते बल्कि वह रिमोट पर काम करने वाले मंत्री बन गए हैं. सिर्फ इशारों पर काम कर रहे हैं. उनका स्वयं का कोई निर्णय नहीं होता है. हर बार बैठक के नाम पर किसानों को झूठे आश्वासन दिए जाते हैं.  

पीएम मोदी करें बात खत्म हो जाएगा आंदोलन
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं. अगर वह चाहे तो एक बार में इस विवाद का हल हो सकता है. अगर प्रधानमंत्री समय निकालकर किसानों से बात कर ले तो यह आंदोलन भी समाप्त हो सकता है और किसानों की समस्या भी हल हो सकती है, लेकिन न जाने क्यों केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री किसानों से बात नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से आज 13 दिनों से देश का किसान ठंड में दिल्ली को घेरे हुए हैं.

Last Updated : Dec 8, 2020, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details