लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर क्षेत्र में स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में बीबीडी के छात्र प्रशांत सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हत्यारोपी अमन बहादुर को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. अमन बहादुर 2007 में लखीमपुर से समाजवादी पार्टी से विधायक अमर बहादुर के पुत्र बताए जा रहे हैं.
अलकनंदा अपार्टमेंट में प्रशांत सिंह की हत्या के मामले में आरोपी अमन बहादुर गिरफ्तार. हत्या की घटना के बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की थी. FIR प्रशांत सिंह के दोस्त आलोक यादव की ओर से लिखाई गई थी, जिसमें अर्पण शुक्ला नाम के शख्स को नामजद किया गया था. वहीं, अन्य को अज्ञात में दर्शाया गया था.
अलकनंदा अपार्टमेंट में प्रशांत सिंह की हत्या के मामले में आरोपी अमन बहादुर गिरफ्तार. घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई थी. जिसके बाद पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है और हत्या की घटना में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अमन बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है.
गुरुवार को पाटन में घुसकर कुछ युवकों ने इनोवा कार में बैठे प्रशांत सिंह के पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की. जांच में यह बात निकलकर सामने आई थी कि प्रशांत सिंह व हत्या को अंजाम देने वाले युवकों के बीच एक दिन पहले किसी होटल में कहासुनी हो गई थी, जिसका बदला लेने के लिए युवकों ने प्रशांत की हत्या कर दी. प्रशांत अलकनंदा अपार्टमेंट में अपनी मुंह बोली बहन से मिलने के लिए आया था. उसी समय इस घटना को अंजाम दिया गया.
घटना के बाद एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई. जिसमें प्रशांत सिंह पर हमला करने वाले दिखायी दे रहे हैं.