लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित सपा सांसद आजम खान अब निमोनिया से भी पीड़ित हो गए हैं. उन्हें और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को रविवार शाम को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आजम खान की हालत गंभीर हो गई है. वायरस का असर उनके फेफड़े तक पहुंच गया है, ऐसे में सांस नहीं ले पा रहे हैं. डॉक्टरों में उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है. वहीं बेटे की हालत स्थिर है.
ये बोले डॉक्टर
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक रविवार को रात नौ बजे सपा सांसद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला खान को भर्ती कराया गया. आजम खान में कोरोना वायरस का असर फेफड़े तक पहुंच गया है. उनमें मॉडरेटर श्रेणी (गंभीर) कोविड का असर हुआ है. एक्स-रे जांच में फेफड़े में निमोनिया की पुष्टि हुई है. ऐसे में सांस लेने में तकलीफ हो रही है. हालत में सुधार होने पर सीटी स्कैन भी कराया जाएगा. पहले आजम को 4 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. अब 10 लीटर ऑक्सीजन पर रखा गया है. डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है. वहीं, उनके बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर है. वह कोविड वार्ड में हैं. उन पर भी चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं. 30 अप्रैल को दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.