उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहर के अंत्येष्टि स्थलों का विकास के साथ होगा सुंदरीकरण: आशुतोष टंडन

उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने राजधानी लखनऊ के अंत्येष्टि स्थलों के नवीनीकरण और सुंदरीकरण का निर्देश दिया है. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि इसके लिए 830.72 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है.

Urban development minister ashutosh tandon
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन.

By

Published : Apr 2, 2021, 5:51 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने राजधानी लखनऊ के अंत्येष्टि स्थलों के नवीनीकरण और सुंदरीकरण का निर्देश दिया है. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि इसके लिए 830.72 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है, जिससे ये कार्य किया जाएगा. इसमें बैकुंठ धाम (भैसाकुंड), वीआईपी रोड आलमबाग और नगर निगम गुलालाघाट के शवदाह गृह शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी अन्त्येष्टि स्थलों पर नागरिकों की सुविधा के लिए भी निर्माण कराया जाना है.

स्वीकृत हो चुकी है बजट की पहली किस्त

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि इस कार्य के लिए बजट की पहली किस्त स्वीकृत कर दी गई है. इन सभी अन्त्येष्टि स्थलों पर नागरिकों की सुविधा के लिए विकास और सौंदर्यीकरण के कार्य नगर विकास विभाग की ओर से करवाएं जाएंगे. उन्होंने बताया कि बैकुंठ धाम भैसाकुंड पर विद्युत शवदाह गृह बनाया जाएगा. इसके अलावा एक और अतिरिक्त रोड पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जाएगा. अन्य जनसुविधा विकास कार्य भी कराए जाएंगे. इस निर्माण कार्य के लिए 445.81 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिसकी प्रथम किश्त 222.905 लाख रुपये अवमुक्त की गई है.

यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री से अपने गृह जनपद की भी कानून व्यवस्था नहीं संभल रही- संजय सिंह

यहां भी होंगे कार्य

वीआईपी रोड आलमबाग स्थित बैकुंठ धाम में अन्त्येष्टि स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए 189.21 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. णसमें से 94.605 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं. नगर निगम गुलालाघाट के श्मशान घाट में भी विकास कार्य किया जाएगा. इसके लिए 195.70 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इससे अन्त्येष्टि स्थल में निर्माण और विकास कार्य किया जाएगा. इस कार्य के लिए पहली किस्त 97.85 लाख रुपये अवमुक्त की जा चुकी है.

लखनऊ की जनता से की साफ सफाई रखने की अपील

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने राजधानी लखनऊ की जनता से साफ-सफाई बरतने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों का सहयोग मिलेगा तो लखनऊ स्वच्छता की रैंकिंग में पहले स्थान पर आएगा. इसके लिए लखनऊ नगर निगम मेहनत भी कर रहा है पर लखनऊ की आम जनता की सहभागिता की भी बहुत जरूरत है. तभी हम लखनऊ नगर निगम को पहला स्थान दिला पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details