लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने राजधानी लखनऊ के अंत्येष्टि स्थलों के नवीनीकरण और सुंदरीकरण का निर्देश दिया है. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि इसके लिए 830.72 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है, जिससे ये कार्य किया जाएगा. इसमें बैकुंठ धाम (भैसाकुंड), वीआईपी रोड आलमबाग और नगर निगम गुलालाघाट के शवदाह गृह शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी अन्त्येष्टि स्थलों पर नागरिकों की सुविधा के लिए भी निर्माण कराया जाना है.
स्वीकृत हो चुकी है बजट की पहली किस्त
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि इस कार्य के लिए बजट की पहली किस्त स्वीकृत कर दी गई है. इन सभी अन्त्येष्टि स्थलों पर नागरिकों की सुविधा के लिए विकास और सौंदर्यीकरण के कार्य नगर विकास विभाग की ओर से करवाएं जाएंगे. उन्होंने बताया कि बैकुंठ धाम भैसाकुंड पर विद्युत शवदाह गृह बनाया जाएगा. इसके अलावा एक और अतिरिक्त रोड पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जाएगा. अन्य जनसुविधा विकास कार्य भी कराए जाएंगे. इस निर्माण कार्य के लिए 445.81 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिसकी प्रथम किश्त 222.905 लाख रुपये अवमुक्त की गई है.
यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री से अपने गृह जनपद की भी कानून व्यवस्था नहीं संभल रही- संजय सिंह