लखनऊ :राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है, लेकिन नगर निगम अफसर की लापरवाही के चलते शहर में प्रतिवर्ष जलने वाले अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है, जबकि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में शीत लहर से बचने के पूरे इंतजाम करने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए थे. बावजूद इसके अधिकारियों की लापरवाही जारी है.
अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाई है शुरू :राजधानी में कड़कड़ाती ठंड के बावजूद चौराहों, मंदिरों, अस्पतालों के आसपास अभी तक अलाव की व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई है. इससे तीमारदार, गरीब, रिक्शा चालक व अन्य लोग किसी तरह लकड़ी आदि की व्यवस्था करके अलाव जलाकर ठंड दूर करने के उपाय कर रहे हैं. तमाम चौराहा से लेकर अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है, जिससे गरीबों को काफी समस्या हो रही है. ईटीवी भारत ने शनिवार को राजधानी के कई इलाकों में पड़ताल की तो हालत बदतर नजर आए. मन्दिर अस्पताल और रैनबसेरा आदि के आसपास अलाव जलते हुए नहीं मिले. कई लोगों ने बताया कि 'कोई लकड़ी दे देता है तो आग जला लेते हैं. नगर निगम की तरफ से अभी तक अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था नहीं कराई गई है.'