लखनऊ : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) सत्र 2023-24 में विभिन्न राज्य विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रबंध अध्ययन, अभियांत्रिकी, आर्किटेक्चर, फार्मेसी व कृषि इंजीनियरिंग आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश कराएगा. इसके लिए एकेटीयू की ओर से अपने संबद्ध सभी संस्थानों के अलावा प्रदेश के 15 राज्य विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर आगामी 25 मई तक अपने यहां इन संचालित विषयों की जानकारी देने को कहा है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पवन त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में सभी राज्य विश्वविद्यालयों को दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं.
बीते शैक्षिक सत्र में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने केवल अपने से सम्बद्ध व कुछ एक स्थानों प्रबंध अध्ययन, अभियांत्रिकी, आर्किटेक्चर, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट व कृषि इंजीनियरिंग जैसे विषयों में प्रवेश आयोजित कराया था. इस शैक्षणिक सत्र से एकेटीयू सभी राज्य विश्वविद्यालयों में संचालित इंजीनियरिंग व प्राविधिक विषयों में प्रवेश अपने माध्यम से कराएगा. इस प्रवेश प्रक्रिया में प्रदेश के दूसरे प्राविधिक विश्वविद्यालय नहीं शामिल हैं. वे अपनी प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करेंगे.