लखनऊ:जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशों पर जिला स्तर पर एंटी भू-माफिया सेल का गठन किया गया है. इसके तहत लखनऊ के दो ज्वाइंट कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा और ज्वाइंट कमिश्नर अपराध नीलाब्जा चौधरी को लखनऊ के विभिन्न क्षेत्र का नोडल बनाया गया है.
नीलाब्जा चौधरी पश्चिमी, उत्तर और मध्य जोन के नोडल होंगे वहीं नवीन अरोड़ा पूर्वी और दक्षिणी जोन के नोडल अधिकारी होंगे. जिला स्तर पर गठित की गई एंटी भू-माफिया सेल के तहत पचास लाख से अधिक की संपत्ति के मामले से जुड़ी जांच कमेटी की निगरानी में होगी.
विवेचक कमेटी की निगरानी में पूरे मामले की जांच करेगा और कमेटी के निर्देशों के बगैर न ही किसी का नाम विवेचना से निकाला जा सकेगा और न ही किसी का नाम जोड़ा जा सकेगा. सेल इस बात की भी जांच करेगा की जमीन के संदर्भ में जो शिकायत की गई है वह झूठी है या सही, झूठी शिकायत मिलने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
फर्जी दस्तावेजों की मदद से सरकारी जमीन और अन्य जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ लखनऊ पुलिस सख्त नजर आ रही है. बीते 2 महीने में लखनऊ कमिश्नरेट ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ 30 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 27 में चार्जशीट दाखिल की गई है. वहीं आने वाले दिनों में कई और भूमियों को चिन्हित किया गया है, जिन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.