उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तांडव वेब सीरीज: अमेजॉन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा से दूसरी बार हुई पूछताछ

तांडव वेब सीरीज मामले में अमेजॉन प्राइम इंडिया की हेड अपर्णा पुरोहित अपने वकील के साथ सोमवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली पहुंची. बता दें अपर्णा को आज दूसरी बार पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था.

तांडव वेब सीरीज मामला
तांडव वेब सीरीज मामला

By

Published : Mar 8, 2021, 9:57 PM IST

लखनऊ : तांडव वेब सीरीज मामले में अमेजॉन प्राइम इंडिया की हेड अपर्णा पुरोहित अपने वकील के साथ सोमवार को हजरतगंज कोतवाली पहुंची. बता दें अपर्णा को आज दूसरी बार पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. आज लगभग ढाई घंटे की पूछताछ में पुलिस ने अपर्णा से 50 से ज्यादा सवालों का लंबा चिट्ठा उनके सामने रखा. अपर्णा ने कोतवाली पहुंचकर बयान दर्ज कराया. हालांकि मंगलवार को हाईकोर्ट में अपर्णा की सुनवाई भी होनी है.

अपर्णा दूसरी बार पहुंची थीं बयान दर्ज कराने

दरअसल, इससे पहले बीती 23 फरवरी को अपर्णा पुरोहित अपना बयान दर्ज कराने हजरतगंज कोतवाली पहुंची थीं. उस समय अपर्णा के साथ उनका एक बॉडीगार्ड भी था. हजरतगंज कोतवाली के गेट से लेकर ऑफिस तक मीडिया कर्मी अपर्णा से लगातार सवाल पूछ रहे थे. लेकिन अपर्णा चेहरे पर मास्क लगाए आगे बढ़ती चली गईं. अपर्णा के खिलाफ हाईकोर्ट जज ने आदेश देते हुए लिखा है कि आप के खिलाफ दर्ज केस में जो भी विवेचना में साक्ष्य और बयान मांगे जा रहे हैं उसमें आप सहयोग करिए.

इसे भी पढ़ें-यूपी चुनाव 2021: पंचायत और प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए जानिए नियम, ये होनी चाहिए योग्यता

आपको बता दें कि, बीती 18 जनवरी को लखनऊ के थाना हजरतगंज में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की तरफ से यह एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसमें समाज में विद्वेष फैलाने, अशांति फैलाने जैसी तमाम धाराओं के तहत तांडव वेब सीरीज के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. कोतवाली में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने यह केस अमेजॉन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहर और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ धारा 153A, 195, 505 (1)(b), 505 (2), 469, 66, 66f, 67 में केस दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details