उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व जिम कॉर्बेट के बफर क्षेत्र में शामिल, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

बिजनौर जिले के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व को पर्यटन के लिहाज से बढ़ावा देने का काम किया जाएगा. इस टाइगर रिजर्व को जिम कॉर्बेट के बफर क्षेत्र में शामिल कर लिया गया है.

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व जिम कॉर्बेट के बफर क्षेत्र में शामिल
अमानगढ़ टाइगर रिजर्व जिम कॉर्बेट के बफर क्षेत्र में शामिल

By

Published : May 16, 2023, 7:38 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजनौर जिले में स्थित अमानगढ़ टाइगर रिजर्व को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शामिल करने का निर्णय लिया है. इसके तहत अमानगढ़ टाइगर रिजर्व को जिम कार्बेट नेशनल पार्क के बफर क्षेत्र में जोड़ लिया गया है. जिम कार्बेट के बफर क्षेत्र में शामिल होने के बाद सरकार ने इस नेशनल पार्क के विकास के लिए और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 99.79 लाख रुपए की धनराशि जारी की है. इस धनराशि से अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में बाउंड्रीवाल, प्रवेश द्वार, पार्किंग, बांस से निर्मित कैफेटेरिया, सोलर लाइट, फर्नीचर, साइनेज, लैंड स्केपिंग आदि विकास कार्य कराए जा रहे हैं.

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व 8060.50 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के बिजनौर जिले में स्थित अमानगढ़ टाइगर रिजर्व इस क्षेत्र का प्रतिष्ठित व बहुत ही सुंदर व समृद्ध जंगल का एक क्षेत्र है. यहां यहां के लोकल पर्यटन के लिए काफी अच्छा है. यहां पर घास के मैदान, आर्द्रभूमि और घने जंगल हैं. इस जंगली क्षेत्र में एशियाई हाथी, जंगली जानवरों व बाघ सहित हिरणों की कई प्रजातियां पर्यटन के लिहाज से आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं. यह क्षेत्र घने साल के पेड़ों और अन्य प्रजातियों के वन्य जीवों के लिए प्राकृतिक वातावरण प्रदान करता है. इसके अलावा पीली बांध का जलाशय साल भर पानी से भरा रहता है. यह बहुत ही आकर्षक व दर्शनीय है. इसके अलावा इस जंगल में सर्दियों के मौसम में प्रवासी पक्षियों का आगमन भी खूब होता है. पर्यटन विभाग पक्षी प्रेमियों के लिए यहां पर कई तरह के आयोजन की तैयारी कर रहा है. यह क्षेत्र वन्य जीवों के रहने के लिए एक आदर्श क्षेत्र है. पिली बांध झील, पिली बांध, फिका और दानी नदियां इसकी सुंदरता को काफी बढ़ाती हैं. अमानगढ़ टाइगर रिजर्व-रानी नांगल वन ब्लॉक क्षेत्र, जसपुर वन ब्लॉक क्षेत्र और कोथिरो वन ब्लॉक के अंतर्गत आता है.

यह भी पढ़ें :सब्जियों के दामों में आने लगी तेजी, जानें कहां पहुंच गए थोक और फुटकर के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details