उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश वासियों ने किया जनता कर्फ्यू का पालन, बजाए गए शंख, थाली और ताली

पीएम मोदी के आह्वान पर समस्त प्रदेश वासियों ने जनता कर्फ्यू का पालन कर उसे सफल बनाया. सुबह सात बजे से लेकर रात 9 बजे तक घरों में रहने के लिए पूरी तरह तैयार रहे. साथ ही शाम पांच बजते ही कोरोना वायरस की जंग को हराने के लिए घरों से बाहर काम करने वाले कर्मियों का शंख, थाली और ताली बजाकर धन्यवाद भी दिया.

etv bharat
जनता कर्फ्यू के दौरान बजाए गए शंख, थाली और ताली.

By

Published : Mar 23, 2020, 7:51 AM IST

लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश की जनता से यह आह्वान किया था कि कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर न निकले यदि जरूरत पड़े तो ही घर से बाहर निकले. उसका पालन कराने के लिए लखनऊ पुलिस सुबह से ही कमर कसे हुई थी. सड़कों पर बाकायदा पेट्रोलिंग कर रहे थे और जो गाड़ियां निकल रही थी उसको रोककर पूछताछ भी कर रहे थे कि किन कारणों से आप लोग निकले हैं. यदि आवश्यक कार्य हेतु निकले होते थे तो जाने देते हैं नहीं तो उन्हें घर वापस भेज दिया जाता था.

पुलिस ने किया जनता कर्फ्यू के दौरान पेट्रोलिंग.
आगरा में देखने को मिला जनता कर्फ्यू का बड़ा असर प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद आज रविवार के दिन जनता कर्फ्यू का बड़ा असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. वहीं एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के आगरा से नोएडा जाने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर सन्नाटा दिखाई दिया. हमेशा की तरह फर्राटा भरने वाले वाहन भी नजर नहीं आए. अमूमन इस एक्सप्रेस-वे से प्रतिदिन 6 से 7000 वाहन गुजरते हैं, लेकिन जनता कर्फ्यू के चलते केवल 145 से 160 वाहन गुजरे.
आगरा में देखने को मिला जनता कर्फ्यू का बड़ा असर.

बस्ती के लोगों ने किया प्रधानमंत्री के आह्वान का समर्थन
जिले में शाम 5 बजे से लोगों ने थाली बाजारकर देश में फैले कोरोना महामारी को खत्म करने की मुहिम में अपनी जिम्मेदारी निभाई. 5 बजते ही बच्चे हाथों में थाली लेकर बजाने लगे, बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने भी अपने परिवार के साथ घर की बालकनी से कोरोना वायरस को भगाने की मुहिम में घंटी बजाई.

बस्ती के लोगों ने किया प्रधानमंत्री के आवाहन का समर्थन.

रामपुर में जनता कर्फ्यू को लेकर प्रशासन रहा सख्त

रामपुर पुलिस ने आज कोरोना से बचने के दिए मास्क, सैनेटाइजर तथा अन्य प्रिकॉशंस का इस्तेमाल करना सीखा. रामपुर में जनता कर्फ्यू का समय सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक था, जिसको जिला प्रशासन ने समय बढ़ा कर सोमवार सुबह 6 बजे तक कर दिया है.

रामपुर में जनता कर्फ्यू को लेकर प्रशासन रही शख्त.

उन्नाव में गांव-गांव पोस्टर लगाकर लोगों को किया गया जागरूक

जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी डॉक्टर और स्टाफ ने जनता कर्फ़्यू को सफल बनाने के लिए जनता से आह्वान किया. डॉ. राजेश वर्मा ने बताया कि हमारे विभाग के एक आइसोलेशन वार्ड में दो बेड होने चाहिए थे वो सब तैयार हैं, जिसमे एक इमरजेंसी किट है और ऑक्सिजन सिलेंडर भी मौजूद है. हमने अपने आशा और एएनम से गांव-गांव पोस्टर लगवा कर लोगों को जागरूक करने का काम किया है.

उन्नाव में गांव-गांव पोस्टर लगाकर लोगों को किया गया जागरूक.

फर्रुखाबाद में खिड़कियों के सामने खड़े होकर लोगों ने बजाई ताली

फर्रुखाबाद के लोगों ने अपने घरों के बाहर ताली और घंटी बजाई. शाम पांच बजते ही कोरोना वायरस की परवाह किए बिना फील्डवर्क कर रहे लोगों का आभार व्यक्त किया. लोगों ने शाम 5 बजे अपने घर के दरवाजे, बाल्कनी और खिड़कियों के सामने खड़े होकर 5 मिनट तक ताली, थाली, घंटी बजाकर इस वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाने को लेकर आभार व्यक्त किया. ऐसे में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल रहे.

फर्रुखाबाद के लोगों ने अपने घरों के बाहर ताली और घंटी बजाई.

मथुरा में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का पूरे देश में पालन किया गया. लोग अपने-अपने घरों से नहीं निकले सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया, तो वहीं दुकानें भी बंद रहीं. इस दौरान जैसे ही शाम को लोग अपने घरों से बाहर निकलना शुरू किए तो कान्हा की नगरी मथुरा में पुलिस द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर वापस घर पर भेजा गया और उन्हें समय सीमा के बाद ही बाहर निकलने के लिए कहा गया. इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों को नोबेल करोना संक्रमण के बारे में भी जागरूक किया गया.

मथुरा में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा.

फतेहपुर में ग्रामीण अंचल तक देखने को मिला जनता कर्फ्यू का असर

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील का असर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण अंचल तक देखने को मिला. सुबह से लोग अपने घरों के अन्दर ही रहे. सारा बाजार बंद रहा. सड़कें पूरी तरह सूनी रहीं. कुछ एक दो लोग दिखे भी तो वह विशेष परिस्थितियों में घर से निकले थे. इसके साथ ही जैसा की प्रधानमंत्री द्वारा अपील की गई थी कि शाम 5 बजे सभी लोग घरों से निकलकर उन लोगों का धन्यवाद करें जो खुद की परवाह किए बगैर आप लोगों को सेवा में लगे हुए है. जैसे ही शाम ढलने को हुई और घड़ी ने 5 बजाए वैसे ही लोग घरों से बाहर निकलें और किसी ने घंटी बजाकर, किसी ने थाली बजाकर तो किसी ने ताली बजाकर कर्मवीरों का दिल से आभार व्यक्त किया.

फतेहपुर में ग्रामीण अंचल तक देखने को मिला जनता कर्फ्यू का असर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details