राज्यसभा चुनाव: प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज, अब यूपी में नहीं होगी वोटिंग
20:30 October 28
राज्यसभा चुनाव को लेकर यूपी में वोटिंग नहीं होगी. सभी 10 राज्यसभा सीटों पर वैध नामांकन करने वाले उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाएंगे. बीजेपी के 8 और सपा - बसपा के एक-एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाएंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सपा समर्थित प्रत्याशी प्रकाश बजाज का नामांकन रद्द हो गया है. अब मैदान में केवल 10 प्रत्याशी ही बचे हैं. लिहाजा अब मतदान नहीं होगा. बीजेपी के आठ, सपा और बसपा के एक-एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाएंगे. आधिकारिक रूप से दो नवम्बर को नाम वापसी के तय समय के बाद इसकी घोषणा होगी.
समाजवादी पार्टी की बसपा को रोकने की रणनीति फेल हो गई. समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के सात विधायकों को तोड़कर बसपा प्रत्याशी को रोकने की पूरी कोशिश तो की लेकिन सपा समर्थित प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज हो गया है. इसके चलते 10 सीटों के लिए 10 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में बचे हैं. अब यही उम्मीदवार उच्च सदन पहुंचेंगे.
भारतीय जनता पार्टी से हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे, बृजलाल, नीरज शेखर, गीता शाक्य, बीएल वर्मा और सीमा द्विवेदी राज्यसभा जाएंगी. समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव एक बार फिर राज्यसभा पहुंचेंगे. बसपा से रामजी गौतम उच्च सदन जाएंगे.