लखनऊ :प्रदेश में ठंड अब बढ़ने लगी है. वहीं, इसको लेकर लखनऊ नगर निगम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. शहर के शेल्टर होम दुरस्त कर लिए गए हैं. शेल्टर होम (Shelter Homes) में रजाई, कंबल, तकिया व सोने का उचित प्रबंधन किया गया है, ताकि बेघर लोगों को ठंड से बचाया जा सके. इसके अलावा नगर निगम द्वारा अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है.
आपको बता दें, लखनऊ नगर निगम जोन 3 द्वारा इंदिरा नगर जानकीपुरम, मड़ियाव पलटन छावनी में 3 स्थाई शेल्टर होम को दुरुस्त कर लिया गया है. दूसरी तरफ तीन अस्थाई शेल्टर होम भी बनाया गया है. वहीं, शेल्टर होम में लोगों को रहने से लेकर खाने-पीने तक की पूरी व्यवस्था की गई है. साथ ही बेघर लोगों को घर जैसी व्यवस्था का प्रबंधन किया गया है. शेल्टर होम (Shelter Homes) में उचित शौचालय, स्नानघर, मनोरंजन के लिए टीवी, स्वच्छ भोजन, नाश्ता सहित सोने का उचित प्रबंधन नगर निगम के शेल्टर होम की तरफ से किया गया है.
इसे भी पढे़ं-स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाईः कानपुर देहात पुलिस की बर्बरता पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर
जोनल अधिकारी अंबे बिष्ट ने बताया कि ठंड को देखते हुए नगर निगम द्वारा शेल्टर होम बनाए गए हैं. शेल्टर होम में हर तरह के उचित प्रबंधन किए गए हैं. इसमें लोग अपनी रात गुजार सकते हैं और ठंड से आसानी से बच सकते हैं. वहीं, साथ ही जगह-जगह अलाव का भी प्रबंधन किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप