उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठंड में बेघर लोगों का सहारा बना नगर निगम, सभी शेल्टर होम किए गए दुरुस्त

बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए लखनऊ नगर निगम ने राजधानी में शेल्टर होम दुरुस्त कर लिए हैं, ताकि आने वाले कड़कड़ाती ठंड में बेघर लोगों को बचाया जा सके. नगर शेल्टर होम (Shelter Homes) में रजाई, गद्दे, तकिया सहित बेड की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

शेल्टर होम किए गए दुरुस्त
शेल्टर होम किए गए दुरुस्त

By

Published : Dec 10, 2021, 5:40 PM IST

लखनऊ :प्रदेश में ठंड अब बढ़ने लगी है. वहीं, इसको लेकर लखनऊ नगर निगम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. शहर के शेल्टर होम दुरस्त कर लिए गए हैं. शेल्टर होम (Shelter Homes) में रजाई, कंबल, तकिया व सोने का उचित प्रबंधन किया गया है, ताकि बेघर लोगों को ठंड से बचाया जा सके. इसके अलावा नगर निगम द्वारा अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है.

आपको बता दें, लखनऊ नगर निगम जोन 3 द्वारा इंदिरा नगर जानकीपुरम, मड़ियाव पलटन छावनी में 3 स्थाई शेल्टर होम को दुरुस्त कर लिया गया है. दूसरी तरफ तीन अस्थाई शेल्टर होम भी बनाया गया है. वहीं, शेल्टर होम में लोगों को रहने से लेकर खाने-पीने तक की पूरी व्यवस्था की गई है. साथ ही बेघर लोगों को घर जैसी व्यवस्था का प्रबंधन किया गया है. शेल्टर होम (Shelter Homes) में उचित शौचालय, स्नानघर, मनोरंजन के लिए टीवी, स्वच्छ भोजन, नाश्ता सहित सोने का उचित प्रबंधन नगर निगम के शेल्टर होम की तरफ से किया गया है.

शेल्टर होम किए गए दुरुस्त

मड़ियाव के पलटन छावनी शेल्टर होम की व्यवस्थाएं
नगर निगम की तरफ से शेल्टर होम में 50 गद्दे, 50 चादर, 50 बेड, 50 तकिया, 50 कंबल, 5 मेंज, 10 कुर्सियां, 6 सिलेंडर, 50 सेट बर्तन की व्यवस्था की गयी है. दूसरी तरफ, जनसहयोग से 10 बड़ी दरी, 20 छोटी दरी, 132 कंबल व 20 गद्दा शेल्टर होम में उपलब्ध कराया गया है. वहीं, विज्ञान एनजीओ की तरफ से भोजन ₹20 में नाश्ता व ₹5 में चाय शेल्टर होम में लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. शेल्टर होम में रुकने के लिए 50 लोगों के लिए बिस्तर का प्रबंधन किया गया है.
इसके अलावा अंतेवासी परिवार के रहने वालों को अलग से प्रबंधन किया है.
शेल्टर होम के मैनेजर गुरु प्रसाद ने ईटीवी भारत से बताया कि शेल्टर होम (Shelter Homes) नगर निगम के द्वारा संचालन किया जा रहा है. इसका देख रहे एनजीओ विज्ञान के द्वारा किया जा रहा है. शेल्टर होम में ठंड से बचाव को लेकर लोगों के लिए उचित प्रबंधन कर लिया गया है. शेल्टर होम में 50 लोगों के रुकने की क्षमता है. अधिक लोग होने पर एनजीओ विज्ञान के द्वारा अलग से प्रबंधन किया गया है. वहीं, बढ़ती ठंड को देखते हुए हमारी टीम, रात में जगह-जगह भ्रमण कर सड़क पर सोने वाले लोगों को समझा-बुझाकर शेल्टर होम ले जाने का काम करती है.


जोनल अधिकारी अंबे बिष्ट ने बताया कि ठंड को देखते हुए नगर निगम द्वारा शेल्टर होम बनाए गए हैं. शेल्टर होम में हर तरह के उचित प्रबंधन किए गए हैं. इसमें लोग अपनी रात गुजार सकते हैं और ठंड से आसानी से बच सकते हैं. वहीं, साथ ही जगह-जगह अलाव का भी प्रबंधन किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details