लखनऊः सभी 110 रैपिड रेस्पांस टीम हुईं सक्रिय, डीएम ने दिए निर्देश
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के बाद प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है. सोमवार को इसी सिलसिले में शाम को स्मार्ट सिटी सभागार में जिलाधिकारी आभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों संग महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उन्होंने RRT संचालन के बारे में अवगत कराया.
लखनऊः राजधानी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. जिला प्रशासन इसको थामने के प्रभावी कदम उठा रहा है. इसी सिलसिले में सोमवार देर शाम स्मार्ट सिटी सभागार में जिलाधिकारी आभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों संग महत्वपूर्ण बैठक की. स्मार्ट सिटी ऑफिस में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाई गई रेपिड रेस्पॉन्स टीम की समीक्षा की. डीएम ने जानकारी दी कि सभी RRT को सोमवार देर शाम तक सक्रिय कर दिया गया है.
सभी टीमें की गईं रवाना
अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सभी RRT अपने-अपने क्षेत्रों से रवाना कर दी गई हैं. सभी टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पॉज़िटिव रोगियों के घर जा कर उनके कांटैक्ट की ट्रेसिंग, टेस्टिंग व होम आईसोलेशन वाले रोगियों को दवा की किट का वितरण किया. डीएम ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी टीमें रात में ही कार्य योजना बनाएं और सुबह 8 बजे से अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य शुरू करें. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि मंगलवार से सभी CHC में इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर्स की स्थापना करें.
शिकायतों का करें निस्तारण
अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिया कि स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में आने वाली समस्त शिकायतों का निस्तारण करके उनका फीड बैक भी लिया जाए. उन्होंने कहा कि जब तक शिकायतकर्ता से निस्तारण के सम्बंध में सन्तुष्टि प्राप्त न हो जाए तब तक उस शिकायत को क्लोज़ नहीं किया जाए.
होम आईसोलेशन से किया जाए संवाद
बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जितने भी होम आईसोलेशन के रोगी हैं सभी को कंट्रोल रूम के माध्यम से कॉल करा कर उनसे संवाद किया जाए और उनके स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखी जाए. इन सब के अतिरिक्त जिला प्रशासन स्मार्ट सिटी से ही होम आईसोलेशन में रह रहे रोगियों के लिए हैलो डॉक्टर हेल्पलाइन का संचालन भी किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से 10 हज़ार से ज्यादा रोगियों को भर्ती कराया जा चुका है. जिसमें से 8 हज़ार से ज्यादा रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं.
यह अधिकारी हुए शामिल
स्मार्ट सिटी आफिस में हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आरपी सिंह, एडिशनल सीएमओ एमके सिंह, अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती विश्वभूषन मिश्र और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (ICCC) से अभी तक कुल 43,347 कॉल्स होम आइसोलेशन रोगियों को की गयी हैं.