लखनऊ: दिवाली पर किसी अनहोनी से निपटने के लिए शहर के अस्पताल सतर्क हो गए हैं. मरीजों के इलाज के लिए बेड आरक्षित करने के साथ जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बेड पर मरीज को भर्ती करने की व्यवस्था रहेगी. इमरजेंसी में जरूरी दवाइयों का स्टॉक पूरा कर लिया गया. ड्यूटी चार्ट भी तैयार है. डॉक्टरों और स्टॉफ की जिम्मेदारी तय कर दी गई है. मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. मनोज अग्रवाल ने सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी अलर्ट कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. 24 घंटे इमरजेंसी हेल्पलाइन पर लोग इलाज से संबंधित जानकारी ले सकेंगे.
दरअसल, दिवाली पर आतिशबाजी और झालर लगाने के दौरान झुलसने के मामले बढ़ते हैं. इसके अलावा फूड प्वाइजनिंग के भी केस आते हैं. त्योहार के समय ऐसे मरीजों के इलाज में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए राजधानी के सभी प्रमुख सरकारी अस्पतालों के अलावा सीएचसी, पीएचसी में भी व्यवस्था दुरुस्त कराई गई है. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सभी सीएचसी और पीएचसी पर 24 घंटे इलाज की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा जिला अस्पतालों में भी बेड आरक्षित किए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर अन्य बेडों पर भी भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जाएगा. एम्बुलेंस सेवा 102 व 108 की भी अतिरिक्त ड्यूटी लगाने के आदेश दिए गए हैं.
सिविल व बलरामपुर अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती ऐसे मरीज जिनकी तबीयत ठीक या स्थिर है. उन्हें जरूरी निर्देशों के साथ डिस्चार्ज किया जा रहा है. ताकि गंभीर मरीजों की भर्ती में बेड की कमी आड़े न आए. बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि इमरजेंसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की ऑनकॉल ड्यूटी लगाई गई है. इसमें जनरल सर्जन, फिजिशियन, ईएनटी और नेत्र रोग विशेषज्ञ समेत अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं.
लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी का कहना है कि इमरजेंसी में दवाओं का स्टॉक एकत्र करा दिया गया है. डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है. दिवाली व उसके एक दिन बाद नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि मरीजों का दबाव बढ़ने पर इलाज मुहैया कराने में अड़चन न आए. लोहिया संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह का कहना है कि अनहोनी से निपटने के लिए अस्पताल तैयार हैं. मुख्य परिसर व मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल की इमरजेंसी पूर्व की भांति संचालित होंगी. सभी जरूरी सुविधाएं जुटा ली गई हैं. केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि फिलहाल 20 बेड आरक्षित किए गए हैं. जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या बढ़ा दी जाएगी.
एंबुलेंस के लिए हेल्पलाइन नंबर
1. बलरामपुर अस्पताल : 9335252340
2. लोकबंधु अस्पताल : 9044525660
3. सिविल अस्पताल : 9455519978, 9415048952
4. ट्रॉमा सेंटर (केजीएमयू) : 9453004209, 8887019133
5. एम्बुलेंस सेवा : 102, 108