उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू ने बीटेक और बीफार्मा के 7वें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम किया घोषित

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (aktu) ने सोमवार को बीटेक एवं बी फार्मा के 7वें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम की जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एकेटीयू ने बीटेक और बीफार्मा का परीक्षा परिणाम किया घोषित.
एकेटीयू ने बीटेक और बीफार्मा का परीक्षा परिणाम किया घोषित.

By

Published : Jun 1, 2021, 2:27 AM IST

लखनऊ:डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने सोमवार को बीटेक एवं बीफार्मा के सातवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की बीटेक एवं बीफार्मा के सप्तम सेमेस्टर के विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट aktu.ac.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र थे परेशान

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरा देश जिस तरह से जूझ रहा है, उसको देखते हुए सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया था. विश्वविद्यालय स्तर पर भी कोरोना से शिक्षक और कर्मचारी संक्रमित हो रहे थे, उसको देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद करने का निर्देश जारी किया गया था. हालांकि विश्वविद्यालय ने अपनी सभी परीक्षाओं को सम्पन्न करा लिया था, लेकिन परीक्षा परिणाम में देरी होने से छात्र परेशान थे. अभी भी कुछ परीक्षाओं के परिणाम आने बाकी हैं, जिसका छात्रों को बेसब्री से इंतजार है.

अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस के मौके पर होगा कार्यक्रम

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय(aktu) की कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल(governor anandiben patel) के निर्देश पर महिला अध्ययन केंद्र की स्थापना के संबंध में एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. यह कार्यक्रम मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस(international child safety day) के अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य नाबालिग बच्चों की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर जनमानस को जागरूक करना है. इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण 1 जून को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा.

पढ़ें-विवाहित जोड़े को पुलिस और बीजेपी नेता से जान का खतरा, लगाई मदद की गुहार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details